Advertisment

8 दिन बाद सामने आई सुष्मिता सेन के बर्थडे की तस्वीरें, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन संग दिखी खूबसूरत केमिस्ट्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। सुष्मिता से 15 साल छोटे रोहमन ने 19 दिसंबर को बेहद खास तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
8 दिन बाद सामने आई सुष्मिता सेन के बर्थडे की तस्वीरें, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन संग दिखी खूबसूरत केमिस्ट्री

Sushmita Sen ने बच्चों और ब्वॉयफ्रेंड संग मनाया बर्थडे (इंस्टाग्राम फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ( Rohman Shawl) को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है. सुष्मिता से 15 साल छोटे रोहमन ने 19 दिसंबर को बेहद खास तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाया था, जिसकी तस्वीरें सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

इन तस्वीरों को देखकर साफ पता चल रहा है कि सुष्मिता और रोहमन एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं. इस पार्टी में सुष्मिता के बच्चे भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: एक और शादी के लिए हो जाएं तैयार, अब कपिल शर्मा लेने जा रहे सात फेरे, सामने आई डेट

View this post on Instagram

Photos of Sushmita's birthday, with boyfriend Rohman Shawl and the adopted girls (Renne & Alisah) The news of their marriage is coming out in the near future, now let's see if it's going to happen?? 🤔 ❤❤ . . 💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠 . . عکس هایی پخش شده از جشن تولد سوشمیتا به همراه دوست پسرش رُحمان شاول و دختر خونده های سوش خبرهایی مبنی بر ازدواج این دو در آینده ای نزدیک منتشر شده ،حالا باید ببینیم اتفاق میفته یا نه ؟ #bollywoodactress#bollywoodmodel #sushmitasen#rohmanshawl#india#cinema #bollywoodstyle#bollywoodphoto#bollywood

A post shared by 👑bollywood DreamsWorld👑🇮🇳 (@cinemabollywood4ever) on

सूत्रों की मानें तो सुष्मिता और रोहमन जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं.

हालांकि, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात से साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने फैंस को यह बताया कि वह रोहमन को डेट कर रही हैं. अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है.

Source : News Nation Bureau

Sushmita Sen rohman shawl
Advertisment
Advertisment
Advertisment