करीब सात सालों से पर्दे से दूर रही पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार फिर वापस आने की तैयारी में हैं। इसके लिए वह स्क्रिप्ट भी पढ़ रही है।
अपनी छोटी बेटी अलीशा के साथ शुक्रवार को बच्चों के रूबल नागी कला फाउंडेशन के गणतंत्र दिवस समारोह में सुष्मिता पहुंची थी। इस दौरान उनसे यह पूछने पर कि वह सिने जगत में वापसी कब कर रही हैं, उन्होंने कहा, 'मैं पिछले डेढ़ साल से पटकथाएं देख रही हूं।'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अपनी जिंदगी के छह महीने एक फिल्म को देने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं तैयार हूं इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे अनुरूप एक अच्छी पटकथा भी तैयार है।'
वर्ष 1994 की मिस यूनिवर्स ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षा स्टार बनना नहीं थी बल्कि वह लोगों से जुड़े रहना चाहती थीं।
उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि मैं लोगों से जुड़े रहने का रास्ता निकाल ही लेती हूं। मेरी महत्वाकांक्षा एक फिल्म स्टार बनना नहीं बल्कि लोगों के दिलों से जुड़ना है।'
उन्होंने कहा, 'मैं आभारी हूं कि भगवान ने मुझे अभिनेत्री बनने का मौका दिया।'
सुष्मिता आखिरी बार साल 2010 में फिल्म 'नो प्रोब्लम' में नजर आईं थी। फिलहाल वह ब्यूटी पेजेंट के लिए जाने वाली प्रतिभागियों की तैयारी कराती है। सुष्मिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है।
इसे भी पढ़ें: जावेद अख्तर ने कहा- फिल्म 'पद्मावत' भारतीय सिनेमा की एक सफल उपलब्धि
बता दें कि सुष्मिता अक्सर अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कभी वह अपनी बेटियों के साथ डांस करती नजर आती हैं तो कभी उनके साथ मस्ती करती हैं। उन्होंने रेनी और अलीशा को गोद लिया था।
A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on Jul 12, 2017 at 9:24am PDT
A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on Sep 5, 2017 at 4:39am PDT
इसे भी पढ़ें: 'पद्मावत' में खिलजी को मिले प्यार पर रनवीर सिंह ने कहा 'थैंक्यू'
Source : News Nation Bureau