/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/06/sushmita-sen-41.jpg)
Sushmita Sen( Photo Credit : Sushmita Sen)
Sushmita Sen On Taali Trolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग फिल्म 'ताली' (Taali Movie) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में एक्ट्रेस थर्ड जेंडर का रोल प्ले करने वाली हैं. ताली के पोस्टर और टीजर दोनों लॉन्च हो चुके हैं. टीजर में एक्ट्रेस काफी इम्प्रेसिव लुक में नजर आई थीं. ताली में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर और एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस किरदार के लिए एक्ट्रेस ने खूब मेहनत की है. उन्होंने अपने लुक और भाषा पर भी काम किया है जो टीजर में साफ झलक रहा था. एक और फैंस एक्ट्रेस के दमदार लुक की तारीफ कर रहे थे तो दूसरी ओर कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे थे.
फिलहाल सुष्मिता ने फिल्म को लेकर मिल रहे रिस्पॉन्स पर खुलकर चर्चा की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिल्म के पोस्टर रिलीज होने के बाद तारीफ मिली तो नेगेटिव कमेंट्स भी खूब आए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि कमेंट सेक्शन में ट्रोलर्स ने उन्हें भद्दे शब्द बोले थे. इनमें किन्नर, हिजड़ा और छक्का जैसी अब्यूसिव लैंग्वेज भी शामिल थी.
सुष्मिता ने कहा कि उन्होंने इस तरह के केमेंट्स को निजी तौर पर लिया क्योंकि यह उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आ रहे थे. इसलिए उन्होंने बहुत से ट्रोल्स को ब्लॉक कर दिया. सुष्मिता ने कहा, "लेकिन इसने मुझे प्रभावित किया कि जब मैं केवल गौरी सावंत के किरदार को निभा रही हूं तो मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि आखिर कैसे वो हर पल इस तरह की जिंदगी जी पाते होंगे."
इससे पहले भी सुष्मिता सेन को ललित मोदी के साथ सगाई को लेकर काफी ट्रोल किया गया था. एक्ट्रेस को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर उन्हें गोल्ड डिगर का टैग दिया गया था. इसके बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा कि “मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि वो कमेंट्स मेरे पास आए और मैं ‘गोल्ड डिगर’ को परिभाषित कर सकीं. मुझे कोई बेइज्जती नहीं महसूस हुई क्योंकि वो बेसिर पैर की बातें थीं. यह खिड़की से बाहर चला गया. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनसे किसी का लेना-देना नहीं होता.आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं सिंगल हूं..."
Source : News Nation Bureau