/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/05/rtyhrfh5-61.jpg)
Sushmita Sen on gold digger( Photo Credit : social media)
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) फिलहाल अपनी अगली रिलीज 'ताली' (Taali) के लिए तैयार हैं, लेकिन उससे पहले उन्होंने फेसलेस ट्रोल्स द्वारा उन पर लगाए गए 'गोल्ड डिगर' टैग का जवाब दिया. एक्ट्रेस को 'गोल्ड डिगर' कहा जाने लगा था जब एक बिजनेस मैन और पूर्व क्रिकेटर प्रशासक ललित मोदी ने उनके साथ अपने रिश्ते का ऐलान किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में, पूर्व मिस यूनिवर्स ने 'गोल्ड डिगर' के टैग को स्वीकार किया और उस पर अपने विचार रखे. साथ ही सेन ने यह भी बताया कि वह अब सिंगल हैं. यहां वह सब कुछ है जो उन्होंने साझा किया है.
जूम के साथ हाल ही में बातचीत में, आर्या एक्ट्रेस ने ट्रोल्स द्वारा 'गोल्ड डिगर' कहे जाने पर अपने विचार साझा किए. सुष्मिता सेन ने कहा, यह अच्छा है कि वे कमेंट मेरे पास आए और मैं 'गोल्ड डिगर' को परिभाषित कर सकी. अपमान तब अपमान होता है जब आपको वह मिलता है, जो मुझे नहीं मिलता. लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनसे किसी का लेना-देना नहीं होता है.'' उन्होंने यह भी साझा किया कि फिल्म बिरादरी के कई लोगों को उनसे उन कमेंट पर प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन उन्होंने साहसपूर्वक कहा, ''यह मेरा काम है और जब भी मैं जवाब दूंगी.''अहा तो सभी जिनयस!!! मैं सोने से भी ज़्यादा गहरी खुदाई करती हूं..और मैंने हमेशा (प्रसिद्ध रूप से) हीरे को प्राथमिकता दी है!! और मैं उन्हें खुद से खरीद सकती हूं. ''
'गोल्ड डिगर' से हर तरह से कमाई'
यह पिछले साल ही था जब मैं हूं ना एक्ट्रेस (Sushmita Sen) ने अपने इंस्टाग्राम पर उन ट्रोल्स को संबोधित करते हुए एक लंबी पोस्ट साझा की थी जो उन्हें "गोल्ड डिगर" कहते थे. कैप्शन में लिखा है, ''तथाकथित बुद्धिजीवी अपनी विशिष्टताओं के साथ... अज्ञानी अपनी सस्ती और कभी-कभी मजाकिया गपशप के साथ (मुस्कान इमोजी) मेरे जो दोस्त कभी नहीं थे और जिन परिचितों से मैं कभी नहीं मिली.... सभी अपनी भव्य राय और गहरी बातें साझा कर रहे हैं मेरे जीवन और कैरेक्टर का ज्ञान...'गोल्ड डिगर' से हर तरह से कमाई!!!. 47 साल की एक्ट्रेस (Sushmita Sen) अब 15 अगस्त को रिलीज होने वाली आगामी वेब-सीरीज 'ताली' में नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau