Sushmita Sen Post: बेटी के साथ पेरिस पहुंची सुष्मिता सेन, एफिल टॉवर के आगे डांस करती आईं नजर

सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में वह अपनी छोटी बेटी अलीसा के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
SUSHMITA SEN POST

Sushmita Sen Post( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड दिवा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी फैमिली के साथ वेकेशन मना रही हैं. अपने काम से समय निकालकर एक्ट्रेस अपनी बेटी अलीसा सेन के साथ पेरिस पहुंची हुई हैं. एक्ट्रेस ने एफिल टॉवर के सामने अलीसा के साथ डांस करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया. साथ ही यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस से वीडियो को काफी रिएक्शन्स भी मिल रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने यह भी बताया कि अलीसा अब विदेश में पढ़ाई करेंगी. “#magicalalisah विदेश में पढ़ाई के लिए जाने से पहले मेरी शोना की #पेरिसफ्रांस का पहल सफर. समय कैसे बीत जाता है…मैं हमारे डांस को हमेशा संजोकर रखूंगी!!! #foreverinlove #Maa #eiffeltower #Alisahbucketlist #traveldiaries #dancewithdestiny #duggadugga मैं आप लोगों से प्यार करती हूं!!! #खुशी शेयर करना.” वीडियो में देखा जा सकता है कि, डांस वीडियो के बैकग्राउंड में एफिल टॉवर है और मां-बेटी की जोड़ी ऐसे डांस कर रही है जैसे उन्हें कोई नहीं देख रहा हो.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेनी सेन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे कहा, "बहुत खास ." सुष्मिता के भाई राजीव सेन से शादी करने वाली एक्ट्रेस चारू असोपा ने भी दिल के इमोजीस के साथ वीडियो पर रिएक्शन दिए. सुष्मिता सेन के फैंस भी इस वीडियो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और सुष्मिता को 'प्यारी मां' बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “आप बहुत प्यारी माँ हैं! वर्षों से, मैं आपके पोस्ट को फॉलो कर रही हूं, लेकिन यह दिल चुरा लेता है. लड़कियों को पालने में बहुत सुंदरता और प्यार है, ऐसा प्यार जो किसी के दिल और आत्मा को शांति देता है.”

यह भी पढ़ें - Happy Birthday Ranveer Singh: कभी व्हाट्सएप में गोविंदा की DP रखते थे रणवीर, इस वजह से ठुकरा दिया था बैंड बाजा का रोल

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, सुष्मिता सेन एक सिंगल मदर हैं और उनकी दो गोद ली हुई बेटियां हैं, 23 साल की रेनी सेन और 13 साल की अलीसा सेन.

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, सुष्मिता ने अपने वेब शो 'आर्या' सीजन 3 की शूटिंग पूरी कर ली है. वह वेब सीरीज ताली में भी नजर आएंगी, जहां वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभाएंगी.

Alisah Sushmita Sen Alisah Sushmita Sen daughter dance Sushmita Sen daughter Sushmita Sushmita Sen Renee sen
      
Advertisment