Sushmita Sen ने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ कर लिया पैचअप ! नया वीडियो वायरल

सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी लगातार सुर्खियों में रहती हैं.

सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी लगातार सुर्खियों में रहती हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Sushmita Sen

सुष्मिता सेन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी लगातार सुर्खियों में रहती हैं. वो किसे डेट कर रही हैं...किसके साथ ब्रेकअप हुआ है...उनकी बेटियां क्या कर रही हैं...फैन्स हर बात की अपडेट चाहते हैं. अब एक नया वीडियो वायरल हुआ तो लोग फिर कयास लगाने लगे कि शायद सुष्मिता सेन अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ वापस आ चुकी हैं. इन दोनों को एक इवेंट में साथ देखा गया था. दोनों साथ ही पहुंचे थे. 

Advertisment

जैसे ही सुष्मिता की गाड़ी रुकती है रोहमन उनके लिए गाड़ी का दरवाजा खोलते हैं दोनों के बीच कुछ बात होती है इसके बाद दोनों तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए आते हैं. इनके साथ एक बच्ची भी नजर आ रही है. सुष्मिता जिस तरह रोहमन के कंधे पर हाथ रखते हुए तस्वीर खिंचवाती हैं वह देखकर फैन्स के दिलों में तो मानो नई उम्मीद सी जाग गई हो. लोग वीडियो देखकर यही कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच पैचअप हो गया है.

क्या कह रही है जनता ?

जीनत ने लिखा, सुष्मिता जिस तरह गाड़ी से बाहर निकलीं...ऐसा लग रहा था कोई फिल्मी सीन हो. उड़ते हुए बाल...स्लो मोशन. रेहान ने लिखा, लगता है सुष्मिता ने इस रोहमन को भी गोद ले लिया है. जयश्री ने लिखा, गाड़ी से निकलते हुए अगर आप सुष्मिता के लिप्स पर ध्यान दें तो ऐसा लग रहा है कि  जैसे वह आई लव यू कह रही हों. अखिल ने लिखा, सुष्मिता एक इंस्पिरेशन हैं...लेकिन फिर भी अपनी पर्सनल लाइफ खराब कर ली.

कैसा चल रहा है काम ?

सुष्मिता सेन का डिजिटल डेब्यू बड़ा ही शानदार रहा था. आर्या के दो सीजन के बाद सुष्मिता सेन अब तीसरे सीजन में भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत पर बन रही फिल्म ताली में भी नजर आएंगी. ताली में उनका लुक साल 2022 में रिलीज कर दिया गया था.

Sushmita Sen
Advertisment