New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/03/kajol-sushmita-sen-11.jpg)
Kajol Sushmita Sen( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IWM Buzz Digital Awards: सुष्मिता सेन और काजोल एक अवॉर्ड शो में रेड कार्पेट वॉक के दौरान आमने-सामने टकरा गई थीं. दोनों बंगाली ब्यूटीज का वीडियो वायरल हो रहा है.
Kajol Sushmita Sen( Photo Credit : social media)
Kajol Sushmita Sen: मुंबई में रविवार शाम IWM बज़ डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था. इसमें सभी पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार्स शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर स्टार्स के वीडियो वायरल हो रहे है. ऐसा ही एक खास वीडियो सामने आया है जिसमें बॉलीवुड की दो दिग्गज एक्ट्रेसेस एक-साथ नजर आ रही हैं. ये हैं काजोल और सुष्मिता सेन जिन्हें एक-साथ देख लोग दंग रह गए. काजोल और सुष्मिता इस अवॉर्ड शो में एक-दूसरे से टकरा गईं. फिर क्या दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और ढेर सारी गपशप भी की. फैंस दोनों बंगाली ब्यूटी को साथ देखकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut Supports Raveena Tandon: कंगना रनौत ने रवीना टंडन दिया सपोर्ट, बोलीं- 'ऐसे हमले की निंदा करती हूं'
सुष्मिता ने काजोल को लगाया गले
इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ी पेज पर शेयर किए गए वीडियो में काजोल और सुष्मिता एक-साथ नजर आ रही हैं. दोनों गहरी बातों में डूबी हुई हैं. सुष्मिता कैमरे की तरफ पीठ करके बैठी थीं और काजोल से बात कर रही थीं, जिस पर काजोल मुस्कुरा रही थीं. फिर काजोल ने कहा, "शुक्रिया..." फिर उन्होंने सुष्मिता से कहा, "बहुत लंबे समय के बाद" इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और काजोल ने सुष्मिता को बधाई दी. वीडियो खत्म होने तक वे बात करती रहीं. फैंस दोनों दिग्गज दीवा की चिट-चैट देखकर हंसतेहंसते लोट-पोट हो गए हैं.
फैंस को पसंद आई काजोल-सुष्मिता की दोस्ती
इस इवेंट के लिए काजोल ने शिमरी ब्लैक और गोल्डन आउटफिट पहना था. ये एक मॉडर्न साड़ी थी जिसे एक्ट्रेस ने बड़ी ही शालीनता से कैरी किया था. वहीं सुष्मिता हाई स्लिट फ्लोई रेड ड्रेस में नजर आईं. इवेंट में मौजूद पैपराज़ी के लिए एक्टर्स ने अलग-अलग पोज भी दिए.
ये भी पढ़ें- Abhishek Kumar: बिग बॉस फेम अभिषेक कुमार ने झेला कास्टिंग काउच, बोले- उसने गलत ढंग से छुआ
इस अवॉर्ड शो में टीवी से भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी. सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश, मनीषा रानी के ग्लैमरस लुक्स वायरल हो रहे हैं. अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ताहा शाह बदुशा, तेजस्वी प्रकाश, नैला ग्रेवाल, निक्की तंबोली, प्रियंका चाहर चौधरी और मनीषा रानी भी मौजूद थीं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी शो का हिस्सा बने थे.
Source : News Nation Bureau