पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवु़ड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) लॉकडाउन के दिनों में अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawal) और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए भी सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो से सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ योग करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर उनके बीच की बॉडिंग का आप अंदाजा अच्छे से लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर ऐसे बिता रही हैं समय
दोनों की ये योगा तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'मुश्किल समय हमेशा नहीं रहता है… कठिन लोग बनाते हैं. ये सच है जीवन के लिए कमिटेड रहना आपको शक्तिशाली बनाता है हमें मेंटली स्ट्रॉन्ग और फिजीकली हेल्दी रहने की जरूरत है. जीवन के लिए हमेशा एक रास्ता ढूंढिए. सभी बाधाओं के खिलाफ मानसिक तौर पर मजबूत और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहना अच्छा है.'
यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात पर आया फिल्मी सितारों का रिएक्शन, बोले- मिलिट्री की जरूरत है...
सुष्मिता सेन की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सुष्मिता ने इससे पहले कोरोना की दवा भी बताई थी जिसकी एक तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. चौंकिए नहीं, दरअसल, इस दवाई की शीशी पर लिखा था 'कोविड-19 दवाई, घर पर रहें. 100 फीसदी होगा असर होगा.'
सुष्मिता अक्सर अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटियों के साथ मजेदार वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के दौरान भी सुष्मिता ने वीडियो शेयर किया था जिसमें सभी कोरोना फाइटर्स के लिए ताली और थाली बजा रहे हैं.
वहीं उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने अपनी बेटर हॉफ सुष्मिता के लिए एक पेंटिंग बनाई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. रोहमन ने इंस्टाग्राम पर लॉर्ड शिवा की एक पेंटिगं शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'शिवा, जब आपकी बैटर हाफ चाहती हो कि आप कुछ बनाएं जिसपर वो बहुत विश्वास करती हैं तो आप उसमें कामयाब हो ही जाते हैं.'
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में रहती हैं दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे के साथ हैं. सुष्मिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Source : News Nation Bureau