पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 43वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने स्पेशल फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
रोहमन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुष्मिता और अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'देखो आज किसका जन्मदिन है। मेरी जान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। मैं यह मैसेज काफी सोच-समझ कर लिखा रहा हूं। आज तुम्हारी जिंदगी का बेहद खास दिन है... इसे और खास बनाना है। सुष्मिता सेन आई लव यू फॉरएवर!'
ये भी पढ़ें: सौतेली बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' पर पहली बार बोलीं करीना कपूर, कहा...
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वह रोहमन को डेट कर रही हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी।
रोहमन को कई बार सुष्मिता की बेटियों के साथ भी वक्त बिताते देखा गया है।
Source : News Nation Bureau