logo-image

सुषमा स्वराज के निधन से बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, सदमे में हैं लता मंगेशकर

दिल का दौरा पड़ने के बाद सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आखरी सांस लीं

Updated on: 07 Aug 2019, 09:55 AM

नई दिल्ली:

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) हमारे बीच नहीं रहीं. उनके निधन के बाद देशभर की आंखे नम है. जैसे ही उनके निधन की खबर आईं, सोशल मीडिया शोक संदेशों से भर गया. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आखरी सांस लीं.

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने लिखा, 'सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर गहरा सदमा और दुख हुआ. एक शालीन और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और कविता की गहरी समझ और एक प्रिय मित्र. हमारे पूर्व विदेश मंत्री को देश दिल से याद रखेगा.'

यह भी पढ़ें- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, अखिलेश, मायावती ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने ट्वीट कर लिखा,' सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन का बहुत गहरा दुख हुआ है. हमारे बीच राजनीतिक मतभेदों के बावजूद बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध थे. मैं उसके नवरत्नों में से एक थी क्योंकि उन्होंने मुझे अपने आईबी मंत्रालय के कार्यकाल के दौरान बुलाया था और फिल्म जगत को उद्योग का दर्जा दिया. रेस्ट इन पीस'

वहीं मशहूर अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने लिखा, 'सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की आत्मा को शांति दें, उनके निधन की खबर सुनकर पूरी तरह हैरान और उजड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं. वह हमेशा से मेरे करीब थी और शुरुआती दिनों से ही बेहद दयालु थी. देश के इस बड़े नुकसान के लिए परिवार और देश को मेरी संवेदना.'

यह भी पढ़ें- परिणीति चोपड़ा ने किया खुलासा, कहा- 2015 जीवन का सबसे बुरा दौर था

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) देश की पहली फुलटाइम महिला विदेश मंत्री थीं. उनसे पहले इंदिरा गांधी भी 2 बार विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं लेकिन उस दौरान वो प्रधानमंत्री भी थी. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) पहली महिला थीं जिन्होंने फुलटाइम विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली.