नहीं मिला बेफिक्रे का ऑफर, मिलता तो भी नहीं करता: सुशांत सिंह राजपूत

काफी समय से बॉलीवुड गलियारों में यह बात चल रही थी कि फिल्म बेफिक्रे के लिए रणवीर सिंह से पहले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर हुई थी। उन अफवाहे पर विराम लगाते हुए सुशांत राजपूत ने कहा कि उन्हे फिल्म ऑफर नहीं हुई थी

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नहीं मिला बेफिक्रे का ऑफर, मिलता तो भी नहीं करता: सुशांत सिंह राजपूत

काफी समय से बॉलीवुड गलियारों में यह बात चल रही थी कि फिल्म 'बेफिक्रे' के लिए रणवीर सिंह से पहले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर हुई थी। उन अफवाहे पर विराम लगाते हुए सुशांत राजपूत ने कहा कि उन्हे फिल्म ऑफर नहीं हुई थी और अगर होती भी तो वह इस फिल्म को नहीं करते।

Advertisment

सुशांत ने कहा कि अगर डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी उन्हें डिटेक्टिव 'ब्योम केश बक्शी' जैसी फिल्म ऑफर करते तो वह जरूर करते। यह फिल्म साल 2105 में आई थी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत ने ब्योमकेश बक्शी का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने शेखर कपूर की पानी की तारीफ करते हुए कहा कि वह वैसी फिल्म करते पानी में उन्होंने काफी अहम मुद्दे उठाए है।

सुशांत ने कहा कि,'अगर बेफिक्रे में आज के युवा वर्ग से जुड़े मुद्दे दिखाए जाते तो शायद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाती। उन्होंने कहा फिल्मों में सच्चाई ही दिखाई जाए जैसे कि पिंक, नीरजा और एमएस धोनी में दिखाई गई है।

एक्टर सुशांत राजपूत फिलहाल फिल्म राबता की शूटिंग में बिजी है, इस फिल्म उनके साथ कीर्ति सैनन नजर आएंगी।

Source : News Nation Bureau

Ranveer kapoor befikre Sushant Singh Rajput
      
Advertisment