#MeToo: सुशांत सिंह राजपूत पर लगा ओवर फ्रैंडली होने का आरोप, दिया ये जवाब

कुछ दिनों पहले 'किजी और मैनी' मूवी की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस संजना संघी ने सुशांत पर हद से ज्यादा फ्रैंडली होने का आरोप लगाया था। अब सुशांत ने खुद इस मामले पर अपनी सफाई दी है।

कुछ दिनों पहले 'किजी और मैनी' मूवी की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस संजना संघी ने सुशांत पर हद से ज्यादा फ्रैंडली होने का आरोप लगाया था। अब सुशांत ने खुद इस मामले पर अपनी सफाई दी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#MeToo: सुशांत सिंह राजपूत पर लगा ओवर फ्रैंडली होने का आरोप, दिया ये जवाब

सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने को-एक्ट्रेस संजना सांघी द्वारा लगाए गए आराोपों के बाद शुक्रवार को ट्वीट कर सफाई दी। फिल्म 'किजी और मैनी' में सुशांत की साथी कलाकार संजना सांघी ने सुशांत पर उनके ओवर फ्रेंडली बर्ताव की वजह से असहज महसूस कराने का आरोप लगाया है। 

Advertisment

सुशांत ने अपने बचाव में संजना के साथ एसएमएस चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इन आरोपों को उन्हें बदनाम करने वाला बताया है। 

सुशांत ने संजना के साथ फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन की चैट के स्क्रीनशॉट शुक्रवार को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, 'मुझे निजी जानकारी साझा करते हुए दुख हो रहा है लेकिन मेरे पास कोई और चारा नहीं है।' 

सुशांत ने लिखा, 'शूट के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक सेट पर संजना के साथ यह सब हुआ।'

ये भी पढ़ें: Dussehra 2018: Big B से काजोल तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दी दशहरा की बधाई

संजना ने सुशांत (32) पर फिल्म सेट पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया। संजना ने कहा कि सुशांत ने जोधपुर में शूटिंग के दौरान अपने ओवर फ्रेंडली बर्ताव से मुझे असहज महसूस कराया।

फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने भी सुशांत का समर्थन करते हुए कहा, 'मैं सुशांत के साथ पूरी तरह से खड़ा हूं। सेट पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। और हमें किसी निर्दोष शख्स को ऐसे नहीं फंसाना चाहिए।'

इस पूरे मामले को लेकर अभी तक संजना सामने नहीं आई हैं।

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput sanjana sanghvi
Advertisment