सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर इंडस्ट्री के दोस्तों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पिछले साल आज ही के दिन यानि कि 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sushant suicide

सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि( Photo Credit : फोटो- IANS)

बॉलीवुड के दिवंगत और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज पहली बरसी है. ऐसे में इंडस्ट्री से उनके दोस्तों और सह-कर्मियों ने सोशल मीडिया के सहारे उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दीं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पिछले साल आज ही के दिन यानि कि 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. साल 2013 में आई सुशांत की डेब्यू फिल्म 'काय पो छे' और बाद में 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' का निर्देशन करने वाले फिल्मकार अभिषेक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, आज एक साल..फिर भी मायूसी है. हैशटैग ओम नम शिवाय हैशटैग सुशांतसिंह राजपूत हैशटैग सुपरस्टार फॉरएवर."

Advertisment

यह भी देखें: सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऐसा था रिया चक्रवर्ती का रिश्ता

फिल्म 'सोनचिड़िया' में सुशांत के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लिखती हैं, "तुम्हें मिस कर रही हूं. उन सभी सवालों और चीजों की याद आ रही है, जिन पर हम बात किया करते थे. इनमें सितारों से लेकर कई अनजान बातें शामिल थीं. तुमने मुझे संसार को इस तरह से देखना सिखाया, जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था. उम्मीद करती हूं कि मेरे प्यारे और हमेशा जिज्ञासाओं से घिरे रहने वाले एसएसआर को सुकून मिल गया है..ओम शांति. हैशटैग फॉरएवर हैशटैग एसएसआर हैशटैग पीस हैशटैग न्यूट्रनस्टार."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

'सोनचिड़िया' में ही उनके साथ काम कर चुके एक और एक्टर लिखते हैं, "अपना कर्जा तो उतार गयो, हमें यहीं छोड़ गयो बिहड़न में..हैशटैग सोनचिड़िया हैशटैग सुशांतसिंह राजपूत."

यह भी पढ़ें: सुशांत की पहली बरसी पर अंकिता लोखंडे ने किया हवन, शेयर किया इमोशनल वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  के निधन के बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' में उनके को-एक्टर शाश्वत चटर्जी लिखते हैं, "तुम्हारे साथ बिताए हुए हर पल को याद कर रहा हूं..यादें कभी नहीं मिटती. हैशटैग रिमेंबरिंग हैशटैग सुशांतसिंह राजपूत."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mukesh Chhabra CSA (@castingchhabra)

'दिल बेचारा' का निर्देशन करने वाले कास्टिंग डायेक्टर मुकेश छाबड़ा लिखते हैं, "कुछ भी अब पहले जैसा नहीं लगता है. तुम जिस खालीपन को छोड़कर गए हो, वह अभी भी है. उम्मीद करता हूं कि एक बार फिर से तुमसे मुलाकात होगी. मिस यू ब्रदर. हैशटैग स्टिलनंब हैशटैग सुशांतसिंह राजपूत."

इनके अलावा और भी कई सेलेब्रिटीज ने सुशांत के साथ बिताए पलों, उनकी फिल्मों, उनकी बातों और उनके काम को याद करते हुए आज के दिन उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं.

उन्होंने बताया, "महामारी में शूटिंग करना एक नया अनुभव था. सेट पर बहुत कम लोग थे और हर समय मास्क लगाए रखना था. हम अपने ²श्यों की शूटिंग के दौरान ही अपने मास्क हटाते थे. सेट पर सभी आवश्यक सावधानी बरती जाती थी."

HIGHLIGHTS

  • सुशांत सिंह राजपूत की आप पुण्यतिथि है
  • सोशल मीडिया पर फैंस सुशांत को याद कर रहे हैं
Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput Sushant Singh Rajput death anniversary Sushant Singh Rajput
      
Advertisment