सुशांत तो आगे की प्लानिंग कर रहा था, फिर सुसाइड कैसे कर सकता!

एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है कि जो व्यक्ति भविष्य की प्लानिंग कर रहा था क्या वह आत्महत्या कर सकता है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sushant Singh Rajput

व्हाइट बोर्ड पर लिख रखी थी भविष्य से जुड़ी योजनाएं.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वह व्हाइट बोर्ड शेयर किया है जिस पर सुशांत की 29 जून से प्लानिंग लिखी थी. अब ऐसे में एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है कि जो व्यक्ति भविष्य की प्लानिंग कर रहा था क्या वह आत्महत्या कर सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हालांकि कहा गया था कि उन्होंने आत्महत्या (Suicide) की है. श्वेता ने व्हाइट बोर्ड की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-भाई का व्हाइट बोर्ड जहां वह रोजाना 29 जून से अपनी कसरत और ट्रांसेडेंटल ध्यान शुरू करने की योजना बना रहे थे, तो वह आगे की योजना बना रहा था,

Advertisment

व्हाइट बोर्ड में प्लानिंग...

  • जल्दी उठना, बिस्तर ठीक करना
  • कटेंट वाली फिल्में और सीरीज देखना
  • गिटार सीखना
  • वर्कआउट
  • मेडिटेशन
  • अपने आस पास की जगह को साफ रखना
  • सीखना, प्रैक्टिस और रिपीट करना
  • तुम वह सब चीज कर सकते हो जिसके बारे में तुमने कभी सोचा नहीं
  • जो तुम सोचते हो वो तुम करते हो और जो तुम करते हो वो तुम हो

सीबीआई जांच की मांग
श्वेता सिंह कीर्ति की इस पोस्ट लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. गौरतलब है कि सुशांत सिह राजपूत ने मुंबई में अपने अवास पर कथित तौर पर 14 जून को आत्महत्या कर ली थी. हालांकि अब इस सुसाइड पर अंगुलियां उठ रही हैं. रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से जुड़ी बातों के सामने आने पर सीबीआई जांच की भी मांग उठने लगी है. हालांकि सुशांत के पिता बिहार पुलिस पर भरोसा जता सीबीआई जांच की जरूरत से इंकार कर रहे हैं.

Shweta Singh Sushant Singh Rajput karan-johar Bollywood Gang PM Narendra Modi
      
Advertisment