सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, फैंस बता रहे पुनर्जन्म

सुशांत जैसी किलर स्माइल और हेयरस्टाइल देख कोई भी धोखा खा सकता है. इंस्टाग्राम पर इस लड़के के वीडियो देख सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी शॉक्ड हैं. 

सुशांत जैसी किलर स्माइल और हेयरस्टाइल देख कोई भी धोखा खा सकता है. इंस्टाग्राम पर इस लड़के के वीडियो देख सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी शॉक्ड हैं. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sushant Singh Rajput look alike

Sushant Singh Rajput Doppelganger( Photo Credit : Social Media)

Sushant Singh Rajput Doppelganger: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं. एक्टर ने लॉकडाउन के समय सुसाइड के जरिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि, आज भी सुशांत के फैंस इस घटना से उबर नहीं पाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने कम समय में करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. एक्टर अपनी एक्टिंग, क्यूट लुक्स और किलर स्माइल के लिए फैंस के बीच पॉपुलर थे. हाल में सोशल मीडिया पर सुशांत एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इसकी वजह है एक लड़का जो हू-ब-हू सुशांत सिंह के जैसा दिखता है. इंस्टाग्राम पर इस लड़के के वीडियोज ने तहलका मचा दिया है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by donim_aYAAn1513 (@donim.ayaan1513)

इंस्टाग्राम पर इस लड़को को लोग सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल बता रहे हैं. उसके लुक्स और हाव-भाव बिल्कुल दिवंगत एक्टर सुशांत से मिलते-जुलते हैं. लड़के का नाम डोनिम अयान है और वो इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के रूप में काफी फेमस है. उसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सुशांत के फैंस इसे एक्टर का पुनर्जन्म बता रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by donim_aYAAn1513 (@donim.ayaan1513)

अयान ने अपना हेयरस्टाइल और ड्रेसिंग सेंस सबकुछ सुशांत सिंह के जैसा कैरी किया हुआ है. अयान के  लुक्स और चाल-ढाल में भी सुशांत की झलक देखने को मिलती है. फैंस कमेंट बॉक्स में अयान को SSR का हमशक्ल बताकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने इस AI फिल्टर कहकर नकार भी दिया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by donim_aYAAn1513 (@donim.ayaan1513)

कुछ वीडियोज में अयान हूबहू सुशांत जैसे लगते हैं. सुशांत जैसी किलर स्माइल और हेयरस्टाइल देख कोई भी धोखा खा सकता है. इंस्टाग्राम पर इस लड़के के वीडियो देख सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी शॉक्ड हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by donim_aYAAn1513 (@donim.ayaan1513)

Source : News Nation Bureau

Sushant Singh Rajput सुशांत सिंह राजपूत Donim Ayaan Sushant Singh Rajput doppelganger Sushant Singh Rajput look alike Sushant Singh Rajput video Sushant Singh Rajput Fans Donim Ayaan Videos डोनिम अयान सुशांत सिंह हमशक्ल सुशांत सिंह राजपूत हमशक्ल
      
Advertisment