/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/06/sushant-singh-rajput-look-alike-56.jpg)
Sushant Singh Rajput Doppelganger( Photo Credit : Social Media)
Sushant Singh Rajput Doppelganger: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं. एक्टर ने लॉकडाउन के समय सुसाइड के जरिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि, आज भी सुशांत के फैंस इस घटना से उबर नहीं पाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने कम समय में करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. एक्टर अपनी एक्टिंग, क्यूट लुक्स और किलर स्माइल के लिए फैंस के बीच पॉपुलर थे. हाल में सोशल मीडिया पर सुशांत एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इसकी वजह है एक लड़का जो हू-ब-हू सुशांत सिंह के जैसा दिखता है. इंस्टाग्राम पर इस लड़के के वीडियोज ने तहलका मचा दिया है.
इंस्टाग्राम पर इस लड़को को लोग सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल बता रहे हैं. उसके लुक्स और हाव-भाव बिल्कुल दिवंगत एक्टर सुशांत से मिलते-जुलते हैं. लड़के का नाम डोनिम अयान है और वो इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के रूप में काफी फेमस है. उसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सुशांत के फैंस इसे एक्टर का पुनर्जन्म बता रहे हैं.
अयान ने अपना हेयरस्टाइल और ड्रेसिंग सेंस सबकुछ सुशांत सिंह के जैसा कैरी किया हुआ है. अयान के लुक्स और चाल-ढाल में भी सुशांत की झलक देखने को मिलती है. फैंस कमेंट बॉक्स में अयान को SSR का हमशक्ल बताकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने इस AI फिल्टर कहकर नकार भी दिया है.
कुछ वीडियोज में अयान हूबहू सुशांत जैसे लगते हैं. सुशांत जैसी किलर स्माइल और हेयरस्टाइल देख कोई भी धोखा खा सकता है. इंस्टाग्राम पर इस लड़के के वीडियो देख सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी शॉक्ड हैं.
Source : News Nation Bureau