logo-image

सुशांत के फैंस को न्याय का इंतजार, वकील विकास सिंह ने कही ये बात

पिछले साल आज ही के दिन यानि कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के असामयिक निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था

Updated on: 14 Jun 2021, 04:45 PM

highlights

  • सुशांत सिंह राजपूत की आज पुण्यतिथि है
  • वकील विकास सिंह ने सीबीआई की जांच पर उठाए सवाल
  • विकास सिंह ने एम्स की रिपोर्ट पर भी सवाल उठाया है

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के एक साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं. पिछले साल आज ही के दिन यानि कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के असामयिक निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था. आज सुशांत की पुण्यतिथि पर उनके परिवार की तरफ से वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नए सीबीआई निदेशक इस मामले को कुछ प्राथमिकता देंगे और जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करेंगे.

यह भी देखें: सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऐसा था रिया चक्रवर्ती का रिश्ता

विकास सिंह (Vikas Singh) ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि नए सीबीआई निदेशक इस मामले को कुछ प्राथमिकता देंगे और जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करेंगे. विकास सिंह ने आगे कहा, 'आज मैंने एम्स की कुछ रिपोर्टें भी सामने आती देखी हैं. एम्स के एक ही प्रमुख ने मुझे व्यक्तिगत रूप से बताया जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर से गला घोंटने का निशान देखा था कि यह 200% गला घोंटना है. अब अचानक वह कह रहे हैं कि यह सुसाइड का सीधा-सादा मामला है.'

विकास सिंह (Vikas Singh) ने आगे कहा, 'प्रारंभ में, वह (सिद्धार्थ पिठानी) परिवार का समर्थन कर रहे थे और बाद में उन्होंने पूरी तरह से एक टर्न ले लिया क्योंकि उन्हें आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था. ताज्जुब की बात है कि सीबीआई कुछ नहीं कर पाई. सीबीआई को प्राथमिकी में नामजद लोगों और उनके आवास पर विशेष रूप से (सिद्धार्थ) पिठानी से हिरासत में पूछताछ करनी चाहिए थी क्योंकि उन्होंने अपना रुख बदल दिया.' बॉलीवुड के दिवंगत और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली बरसी पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पिछले साल आज ही के दिन यानि कि 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशात ने साल 2013 में फिल्म 'काय पो छे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.