logo-image

CBI जांच के विरोध में उतरे थे ये दिग्‍गज, बोले- खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा रिया को

सुशांत की मौत के मामले में रिया का नाम और जांच सीबीआई को सौंपी जाए इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. जिनमें बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनीति से जुड़े लोग शामिल हैं

Updated on: 19 Aug 2020, 03:21 PM

नई दिल्ली:

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को झटका देते हुए मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के हाथों में सौंप दी है. सुशांत की मौत के सिलसिले में पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर करने के लिए एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को फैसला सुनाया है. सुशांत की मौत के मामले में रिया का नाम और जांच सीबीआई को सौंपी जाए इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. जिनमें बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनीति से जुड़े लोग शामिल हैं. आइए देखते हैं किसने दिया रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का साथ.

फोटो- @sushantsinghrajput Instagram
फोटो- @sushantsinghrajput Instagram

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को झटका देते हुए मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के हाथों में सौंप दी है. सुशांत की मौत के सिलसिले में पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर करने के लिए एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को फैसला सुनाया है. सुशांत की मौत के मामले में रिया का नाम और जांच सीबीआई को सौंपी जाए इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. जिनमें बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनीति से जुड़े लोग शामिल हैं. आइए देखते हैं किसने दिया रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का साथ.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

शिव सेना के संजय राउत (Sanjay Raut) ने रिया की मांग का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि घटना मुंबई में हुई, पटना में प्राथमिकी दर्ज की गई और बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की. केंद्र तुरंत सहमत हो गया. यह अवैध है. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने इस केस में सीबीआई जांच को गैरकानूनी करार देते हुए कहा है कि 'मोसाद (Mossad) और केजीबी (KGB) को भी ले आओ'. बता दें कि मोसाद (Mossad) इजरायल की खुफिया एजेंसी है. संजय राउत ने कहा कि जब मुंबई पुलिस पहले से ही काम पर है, तो सीबीआई क्या करेगी?

फाइल फोटो
फाइल फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने हाल ही में ट्विटर के जरिए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के लिए अपनी आवाज बुलंद की है. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कहा कि रिया को खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने ट्वीट में लिखा, 'रिया को एक अजीब और खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है जिसका नेतृत्व एक भीड़तंत्र द्वारा किया जा रहा है. मैं उम्मीद करती हूं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इस ओर ध्यान देगी और फर्जी खबर बनाने वालों और साजिश भरी कहानियों की रचना करने वाली रिपूपलिक, पूपइंडिया सहित अन्यों पर नकेल कसेगी.'

फोटो- @ayushmannk Instagram
फोटो- @ayushmannk Instagram

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करने के लिए ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. दरअसल, आयुष्मान खुराना ने रिया के एक पोस्ट पर कमेंट में हार्ट और ब्रोकन हार्ट इमोजी शेयर की थी, जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया.

रिया चक्रवर्ती (फोटो- @rhea_chakraborty Instagarm)
रिया चक्रवर्ती (फोटो- @rhea_chakraborty Instagarm)

वहीं, सुशांत की थेरेपिस्त सुसान वाकर ने कहा कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सुशांत की सबसे बड़ी सपोर्ट थीं औऱ उनकी काफी देखभाल करती थीं. जब मैं उन दोनों से पहली बार मिली तो मुझे ये देखकर काफी अच्छा लगा कि रिया सुशांत का किस तरह ख्याल रखती हैं. उनके बर्ताव से साफ दिखता था कि दोनों में कितना लगाव था.