New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/29/riya-1-99.jpg)
रिया चक्रवर्ती( Photo Credit : फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत मामले NCB लगातार कर्रवाई कर रही है. ड्रग्स कनेक्शन में शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को अपनी कस्टडी में लेने के बाद रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. वहीं, आज एमसीबी रिया से फिर पूछताछ करेगी. जिसके लिए कल दोबारा समन जारी किया गया. इससे पहले रविवार को एनसीबी ने रिया से पूछताछ की. माना जा रहा है कि आज रिया गिरफ्तारी भी हो सकती है!. बताया जा रहा है कि एनसीबी आज रिया-शोविक-मिरांडा तीनों को एकसाथ बैठाकर पूछताछ होगी. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में सीबीआई अपनी तफ्तीश कर रही है.
Source : News Nation Bureau
सुशांत सिंह राजपूत
ncb
cbi-inquiry
sushan-singh-case
रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत केस
Showik chakraborty
Rhea chakrabrty