Advertisment

Sushant Case: NCB की पूछताछ में शोविक ने माना- रिया के कहने पर मंगवाता था ड्रग्स

सुशांत सिंह राजूपत केस में सीबीआई जांच कर रही है. इस रिया के घर NCB की टीम पहुंची है. एनसीबी सूत्रों का कहना है एनसीबी ने शोविक को कहा कि वो खुद आ जाए एनसीबी, लेकिन शोविक ने लिखकर दिया है कि वह कल ईडी जाना चाहता था. मीडिया के जमावड़े उसके घर के बाहर इतना है. वो जा नहीं पाया. शोविक ने एनसीबी अफसरों से रिक्वेस्ट की और लिखकर दिया कि उसे अपने साथ ले चले और पूछताछ कर ले. जिसके बाद एनसीबी तैयार हुई. उसे साथ ले जाने के लिए. अभी एग्जामिनेशन होगा चैट के हिसाब से फिलहाल गिरफ्तारी की संभावना नही है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Riya Chakraborty

रिया चक्रवर्ती( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुशांत सिंह राजूपत केस में सीबीआई जांच कर रही है. इस रिया के घर NCB की टीम पहुंची है. एनसीबी सूत्रों का कहना है एनसीबी ने शोविक को कहा कि वो खुद आ जाए एनसीबी, लेकिन शोविक ने लिखकर दिया है कि वह कल ईडी जाना चाहता था. मीडिया के जमावड़े उसके घर के बाहर इतना है. वो जा नहीं पाया. शोविक ने एनसीबी अफसरों से रिक्वेस्ट की और लिखकर दिया कि उसे अपने साथ ले चले और पूछताछ कर ले. जिसके बाद एनसीबी तैयार हुई. उसे साथ ले जाने के लिए. अभी एग्जामिनेशन होगा चैट के हिसाब से फिलहाल गिरफ्तारी की संभावना नही है.

  • Sep 04, 2020 19:39 IST

    Ncb की पूछताछ में शोविक ने माना कि रिया के कहने पर मिरांडा के ज़रिए वो ड्रग्स मंगवाता था. करीब 5 ड्रग डीलर के संपर्क में था शोविक



  • Sep 04, 2020 18:22 IST

    कंगना रनौत ने पलटवार करते हुए कहा कि इनकी औक़ात नहीं है. इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो. मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दांव पे लगाया. शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई. आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो क्या किया है महाराष्ट्र के लिए? उन्होंने कहा कि किसी के बाप का महाराष्ट्र नहीं है. महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है. मैं डंके की चोट पे कहती हूँ, हां मैं मराठा हूं,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?



  • Sep 04, 2020 18:20 IST

    सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर पहले से किरकिरी झेल रही महाराष्ट्र सरकार में कंगना रनौत के बयान को लेकर आक्रोश दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि अगर कंगना को मुंबई मैं इतनी परेशानी है तो उन्हें मुंबई नहीं आना चाहिए. उसे मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है.



  • Sep 04, 2020 17:52 IST

    सुशांत सिंह मामले में बड़ी खबर आ रही है. अब्दुल बासित परिहार का परिवार घर से गायब हो गया है. न्यूज नेशन की टीम अब्दुल बासित के घर पहुंची. अब्दुल बासित परिहार को सुशांत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही NCB ने गिरफ्तार किया है. अब्दुल बासित को 9 सितंबर तक NCB रिमांड में भेजा गया है.



  • Sep 04, 2020 17:25 IST

    सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर पहले से किरकिरी झेल रही महाराष्ट्र सरकार में कंगना रनौत के बयान को लेकर आक्रोश दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहां है कि अगर कंगना को मुंबई मैं इतनी परेशानी है तो उन्हें मुंबई नहीं आना चाहिए.



  • Sep 04, 2020 10:56 IST
    रिया के घर से कुछ डायरी, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स मिले

    एनसीबी सूत्रों का कहना है एनसीबी ने शोविक को कहा कि वो खुद आ जाए एनसीबी, लेकिन शोविक ने लिखकर दिया है कि वह कल ईडी जाना चाहता था. मीडिया के जमावड़े उसके घर के बाहर इतना है. वो जा नहीं पाया. शोविक ने एनसीबी अफसरों से रिक्वेस्ट की और लिखकर दिया कि उसे अपने साथ ले चले और पूछताछ कर ले. जिसके बाद एनसीबी तैयार हुई. उसे साथ ले जाने के लिए. अभी एग्जामिनेशन होगा चैट के हिसाब से फिलहाल गिरफ्तारी की संभावना नही है.



  • Sep 04, 2020 10:29 IST
    रिया के घर से NCB ने हार्ड डिस्क जब्त किया

    रिया के घर NCB की टीम ने तलाशी करेगी. इस दौरान घर से NCB ने हार्ड डिस्क जब्त किया.



  • Sep 04, 2020 10:20 IST
    शोविक को NCB ने समन किया

    रिया के भाई शोविक को एनसीबी ने समन किया है. ड्रग्स मामले में शोविक से एनसीबी पूछताछ करेगा. अभी रिया के घर एनसीबी की छापेमारी जारी



  • Sep 04, 2020 09:31 IST
    शोविक को हिरासत में ले सकती है NCB

    NCB रिया के घर पर ड्रग्स से जुड़े सभी कनेक्शन और दस्तावेज खंगाल रही है. शोविक-रिया की ड्रग्स चैट सामने आने के बाद लिया गया रेड किया है. रेड के बाद NCB की टीम शोविक को हिरासत में ले सकती है.



  • Sep 04, 2020 09:27 IST
    NCB ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया

    सुशांत केस में एनसीबी ने सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा. एनसीबी की टीम सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया है. सैमुअल से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ होगी.



  • Sep 04, 2020 09:07 IST
    रिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस

    नारिकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रिया के घर पर तलाशी कर रही है. इस बीच मुंबई पुलिस रिया के घर पहुंची है. क्योंकि रिया चक्रवर्ती को सीबीआई के कहने पर पुलिस की सुरक्षा मिली हुई है.



  • Sep 04, 2020 08:38 IST
    रिया के खंगाले जा रहे मोबाइल-लैपटॉप

    रिया और सैमुअल के घर पर NCB की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है. रिया के घर पर मोबाइल, हार्ड डिस्क और लैपटॉप खंगाले जा रहे हैं. 



ncb reha-chakraborty सुशांत-सिंह-सुसाइड-केस सुशांत सुशांत-सिंह-राजपूत sushant-singh-case cbi-inquiry sushant-news रिया-चक्रवर्ती
Advertisment
Advertisment
Advertisment