Sushant Case Live : रिया के पिता से CBI कर रही पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एनसीबी ने एक और ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया है. उसकी पहचान जैद के तौर पर हुई है. जैद ने ही रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक का नाम लिया था.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Drug peddler

ड्रग पैडलर( Photo Credit : फाइल फोटो)

सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एनसीबी ने एक और ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए ड्रग पैडलर का नाम बसित परिहार है. इससे एनसीबी की पूछताछ जारी है. इसके साथ ही एनसीबी ने कल जिस ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था, उसकी पहचान जैद के तौर पर हुई है. जैद ने ही रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक का नाम लिया था. वहीं, सीबीआई ने कल भी रिया के माता पिता से पूछताछ किया था.

  • Sep 02, 2020 13:20 IST

    ड्रग डीलर जैद से सीबीआई करेगी पूछताछ

    सुशांत केस में सीबीआई ड्रग डीलर जैद से पूछताछ करेगी. जैद को आज मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.



  • Sep 02, 2020 11:50 IST

    सिद्धार्थ पीठानी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे

    सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई आज फिर सिद्धार्थ पीठानी से पूछताछ करेगी. सिद्धार्थ पीठानी DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे.



  • Advertisment
  • Sep 02, 2020 11:29 IST

    केशव, नीरज भी पहुंचे DRDO

    सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई लगातार संदिग्ध और गवाहों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई पूछताछ के लिए केशव, कुक नीरज डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे.



  • Sep 02, 2020 11:27 IST

    श्रुति मोदी DRDO पहुंची, सीबीआई करेगी पूछताछ

    सुशांत केस में सीबीआई पूछताछ के लिए श्रुति मोदी  डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची. सीबीआई उनसे पूछताछ करेगी.



  • Sep 02, 2020 10:31 IST

    रिया के माता-पिता DRDO पहुंचे

    सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को दोबारा बुलाया है. रिया के पिता को DRDO ऑफिस पहुंचे हैं. 



  • Sep 02, 2020 10:01 IST

    NCB के हिरासत में एक और ड्रग पैडलर

    सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एनसीबी ने एक और ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए ड्रग पैडलर का नाम बसित परिहार है. इससे एनसीबी की पूछताछ जारी है.



ncb riya-chkraborty सुशांत-सिंह-राजपूत-केस cbi-inquiry sushant-news
      
Advertisment