/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/31/rheachakraborty-11-47.jpg)
रिया चक्रवर्ती( Photo Credit : न्यूज नेशन)
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस की सबसे अहम आरोपी रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार सुबह 11:30 बजे पूछताछ शुरू की. रिया ने पहले एक घंटे तक अपने और सुशांत की मुलाकात से लेकर 8 जून तक कि कहानी सुनाई. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने जब 8 जून के अलावा कुछ पिछली खास डेट के बारे में उनसे सवाल किए तो वो सकपका गईं.
सीबीआई ने रिया से पूछे ये सवाल-
1. जब तुम जानती थी कि सुशांत को कोई मानसिक बीमारी है तो आपने इस बारे में किस किस को बताया ?
2. तुम अगर उसके साथ रह रही थी तो तुम्हे क्यों नही लगा कि तुम्हारे उसको छोड़कर जाने के बाद वो आत्महत्या कर सकता है ?
3. ड्रग्स लेने वाला हर व्यक्ति खुदकुशी नहीं करता, तो तुम सुशांत को ड्रग्स एडिक्ट क्यों बता रही हो ?
4. सुशांत सिंह से तुम्हारी आखिरी बात फोन या निजी तौर पर कब और कितनी देर हुई होगी ?
5. तुम्हारे भाई की एक दिन में कितनी बातचीत सुशांत से होती थी, क्या तुम्हारा भाई, तुमको उस बातचीत की जानकारी देता था।
6. तुम्हारे भाई और घर मे रहने वालों के बीच मे सुशांत के साथ संबंध कैसे थे ?
7. क्या तुम्हें लगता था कि अगर तुम सुशांत को छोड़कर जाओगी तो वो खुदकुशी भी कर सकता है ?
8. अगर उसके अंदर सुसाइडल डेन्डेंसी थी तो क्या तुमने उसकी जानकारी किसी को दी थी।
Source : News Nation Bureau