सुशांत सिंह राजपूत बनने वाले हैं एस्‍ट्रोनॉट, जानें क्या है वजह

सुशांत ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें 'अपोलो-11' और 'चंदा मामा दूर के अपोलो प्रोग्राम' शीर्षक के जर्नल्स नजर आ रहे हैं।

सुशांत ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें 'अपोलो-11' और 'चंदा मामा दूर के अपोलो प्रोग्राम' शीर्षक के जर्नल्स नजर आ रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सुशांत सिंह राजपूत बनने वाले हैं एस्‍ट्रोनॉट, जानें क्या है वजह

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आगामी फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में निभाए जाने वाले किरदार के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुशांत ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें 'अपोलो-11' और 'चंदा मामा दूर के अपोलो प्रोग्राम' शीर्षक के जर्नल्स नजर आ रहे हैं।

Advertisment

'अपोलो-11' वह अंतरिक्षयान था, जो पहले दो इंसानों को लेकर चांद पर गया था। वे अमेरिकी नागरिक थे।

सुशांत ने इस ट्विटर पर लिखा है, 'मैं हमेशा इस बात पर आश्चर्यचकित होता था कि (नील) आर्म्सट्रांग, बज (एल्ड्रिन) और माइकल (कोलिन्स) को चांद पर नौ दिनों तक कैसा महसूस हुआ होगा। अब मुझे पता चला..।'

ये भी पढ़ें: 'चंदा मामा दूर के' के लिए बोइंग विमान उड़ा रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत

पिछली बार भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंद धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आए सुशांत को संजय पूरन सिंह चौहान निर्देशित 'चंदा मामा दूर के' में एक अंतरिक्षयात्री की भूमिका में देखा जाएगा।

इस फिल्म के बारे में अन्य जानकारियां अभी साझा नहीं की गई हैं।

ये भी पढ़ें: चुइंग गम खाने की है आदत? जानिए ये हो सकता है नुकसान

Source : IANS

News in Hindi Sushant Singh Rajput chanda mama door ke
      
Advertisment