/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/29/30-sushant.jpg)
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत (इंस्टाग्राम फोटो)
फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग देहरादून के पास तीन सितंबर से शुरू होगी। इसमें सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं।
सारा इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। वह सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं।
फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ सहयोग से टी-सीरीज, क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट, गाइ इन द स्काई पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे। वह इस फिल्म के निर्माता भी हैं।
ये भी पढ़ें: फिल्म 'राजी' की शूटिंग करने पंजाब पहुंची आलिया दंगों फंसी
अभिषेक ने कहा, 'निर्माताओं की इस साझेदारी ने हमारी फिल्म की अहमियत काफी बढ़ा दी है। हम उनका सहयोग और समर्थन पाने को लेकर रोमांचित- आभारी हैं।'
A post shared by Sara Ali Khan - Real™ 🔵 (@saraalikhanreal) on Aug 27, 2017 at 1:33am PDT
फिल्म की प्रेम कहानी पवित्र केदारनाथ मंदिर के कस्बे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह 2018 की गर्मियों में रिलीज होने की उम्मीद है। बालाजी मोशन पिक्चर्स की एकता कपूर ने कहा कि फिल्म की कहानी भावनात्मक और संजीदा है।
ये भी पढ़ें: एक पैर टूट जाए तो भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलूंगा: महेंद्र सिंह
टी-सीरीज के भूषण कुमार ने कहा कि केदारनाथ बहुत उम्दा फिल्म है। यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जो भगवान शिव के धाम की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
A post shared by Sushant Singh Rajput (@diehard_sushant_fan) on Aug 28, 2017 at 6:17am PDT
बता दें कि इस मूवी से पहले सुशांत की 'राबता' रिलीज हुई। हालांकि इसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। वहीं वह अपकमिंग मूवी 'चंदा मामा दूर के' लिए भी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
A post shared by antara biswas (@antara3723) on Aug 28, 2017 at 5:59am PDT
(IANS इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस टिटवाला के पास पटरी से उतरी
Source : News Nation Bureau