/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/22/24-raabta.png)
Sushant Singh Rajput and Kriti Sanon starrer Raabta
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की आने वाली फिल्म 'राबता' एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार इन दोनों की अफेयर की खबरों के कारण नहीं बल्कि फिल्म की रिलीज को लेकर। इस रोमांटिक ड्रामा की रिलीज डेट घोषित गई है।
Dinesh Vijan's directorial #Raabta to release 9 June 2017. Stars Sushant Singh Rajput, Kriti Sanon. Produced by Dinesh Vijan, Bhushan Kumar.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 22, 2016
प्रोड्यूसर दिनेश विजान और भूषण कुमार की इस फिल्म की रिलीज डेट 9 जून 2017 घोषित की गई है। एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के सफलता के झंडे गाड़ने वाले सुशांत की अगली फिल्म 'राबता' है। जो एक रोमांटिक फिल्म है और इसमें वो पहली बार कृति सेनन के साथ रोमांस फरमाते नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक पहले यह फिल्म वैलेंटाइन डे के आसपास रिलीज होने वाली थी मगर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर आईपीएल के बाद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- धोनी के बाद ओमांग की फिल्म 'फाइव' में काम करेंगे सुशांत सिंह
वैसे फिल्म 'राबता' पिछले दिनों सुशांत और कृति के अफेयर के चलते खूब चर्चा बटोर चुकी है। सुशांत सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता ब्रेकअप के बाद सुशांत और कृति की नजदीकियां खबरों में आने लगी। दोनों ने समय-समय पर फिल्म से जुड़ी बात सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर भी की।
Source : News Nation Bureau