/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/14/57-24-raabta_5.png)
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म 'राबता' का पहला लुक जारी हो गया है। इस पोस्टर में दोनों की बीच के प्यार रोमांस की साफ झलक रहा है। राबता के ऑफिशियल ट्विटर अकांउंट पर एक वीडियो के जरिए इस फिल्म का पोस्टर जारी किया है। वीडियो में सुशांत और कृति पजल खेलते हुए अपनी फिल्म के पोस्टर को जोड़ते है। फिल्म 9 जून 2017 को रिलीज होने वाली है। यह पहला मौका है जब सुशांत और कृति ने एक साथ काम किया है।
What's ❤ without fun, games & lots of madness! @itsssr & @kritisanon have something to show you… #RaabtaFirstLook@TSeries@MaddockFilmspic.twitter.com/pIY1mFRG6U
— Raabta (@RaabtaOfficial) April 13, 2017
कृति ने फिल्म के पहले लुक को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि, कुछ तो है जो मुझे इसकी ओर खींचता है। एक कनेक्शन जिसे मैं बंया नहीं कर सकती हूं। वहीं सुशांत ने इस फर्स्ट लुक को साझा करते हुए लिखा है कि मैं सोच रहा हूं कि उसने भी कुछ वैसा ही महसूस किया था जैसा कि मैंने…या उससे भी ज्यादा कुछ था…ना बंया कर सकने वाला कनेक्शन…इस पोस्ट को आप नीचे देख सकते है
Something drew me to him, a connection that i cannot explain.. A #Raabta !! #RaabtafirstLook@RaabtaOfficial@itsSSRpic.twitter.com/O9Jh7NOalu
— Kriti Sanon (@kritisanon) April 14, 2017
क़ति और सुशांत की इस फिल्म में वरूण धवन और दीपिका पादुकोण ने भी कैमियो की भूमिका निभाई है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान और भूषण कुमार हैं।
'राबता' में कृति ने भी एक्शन सीन किए हैं। इसके लिए कृति को वेट ट्रेनिंग और सही बॉडी-लैंग्वेज के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली थी। सुशांत ने भी इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की।