logo-image

Sushant Case: रिया के घर पहुंची CBI की टीम के साथ हंगामा

सुशांत केस में CBI की जांच का आज 7वां दिन है. केस में रोज बड़े खुलासे हो रहे हैं. केस की जांच पड़ताल में ईडी, सीबीआई के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भी एंट्री हो गई है. NCB इस केस के ड्रग्स एंगल को खंगालेगी.

Updated on: 27 Aug 2020, 08:17 PM

मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पहली बार खुलकर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आरोप लगाए हैं. सुशांत के पिता ने रिया चक्रव्रती को सुशांत का हत्यारा कहा हैं. उन्होंने कहा, रिया मेरे बेटे को जहर पिलाती थी. वहीं, सुशांत केस में CBI की जांच का आज 7वां दिन है. केस में रोज बड़े खुलासे हो रहे हैं. केस की जांच पड़ताल में ईडी, सीबीआई के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भी एंट्री हो गई है. NCB इस केस के ड्रग्स एंगल को खंगालेगी. वहीं सीबीआई की पूछताछ में सुशांत के फ्लैटमेड सिद्धार्थ पिठानी ने रिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

NCB की टीम मुंबई रवाना

NCB की टीम मुंबई के रवाना हुई है. डायरेक्टर NCB की मीटिंग के बाद फैसला हुआ है. डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशन के पीएस मल्होत्रा मुंबई जा रहे है. इस वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद  है.

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

मीडिया के सवालों पर भड़के रिया के पिता

रिया चक्रवर्ती के पिता का अपनी बिल्डिंग में जाते वक्त मीडिया से सामना हुआ. इंद्रजीत ने मीडिया के सवालों पर नाराजगी जताई और गुस्से में कहा कि क्या जान से मार दोगे. ज

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

सुशांत के घर के वॉचमैन से CBI की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत के घर का वॉचमैन डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचा. सीबीआई वॉचमैन से पूछताछ कर रही है. 

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

रिया के घर पहुंची CBI की टीम

रिया चक्रवर्ती के घर CBI की टीम  पहुंची है. वहीं, डीआरडीओ में रिया के भाई शैविक से पूछताछ सीबीआई कर रही है.

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को ED ने समन जारी किया

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

रिया के पिता को ईडी ने समन जारी किया

रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को ED ने समन जारी किया. कुछ दस्तावेजो के साथ ED पहुंचने को कहा.

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे सिद्धार्थ पीठानी, रजत मेवाती, नीरज

सुशांत के पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती और पूर्व कुक नीरज डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे, यहां सीबीआई की पूछताछ चल रही है. सबसे पहले सिद्धार्थ पीठानी, फिर  पहुंचे थे. इस दरम्यान सीबीआई की दो टीमें भी गेस्ट हाउस पहुंची है.

calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

NCB का एक्शन, रिया पर केस दर्ज

रिया, शौविक, जया साहा और श्रुति मोदी के खिलाफ NCB जांच करेगी. एजेंसी ने रिया उनके भाई शोविक और दूसरे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये वहीं लोग हैं जो ईडी की भी रडार पर हैं.