सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने शुक्रवार को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. इससे पहले रिया के भाई शैविक से सीबीआई ने पूछताछ की थी. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले ही रिया के पिता से पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत केस की जांच में सीबीआई को एक हफ्ता हो चुका है. इस पूरे मामले को लेकर देशभर में जबरदस्त हलचल का माहौल है. इस पूरे मामले में ईडी के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी जांच शुरू कर दी है.
/newsnation/media/post_attachments/e0e5c3a2a931e3706836cbbf4542ee906f412cccbd4b94f3df579f4e23eee8e0.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/a67d30d4536a845e2baaac0cc9b99c4aab44d90db7d96873c296f225835b544c.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/8e9a6601dd73d2fb6c39f7400ec09c0a84a6caeea9b663aeb8b9718d25af85f3.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/8f4bf664716b904324273cb51648e75dde6c9a3ed7e1338762a93a0a7a473ba1.jpg)
इसी बीच रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत का वॉट्सऐप चैट भी सामने आया है. इस चैट में रिया, मिरांडा, शोविक ड्रग्स की बातें कर रहे हैं. तीनों ने आपस में ड्रग्स की फोटो भी शेयर की थीं. इस मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तीनों से पूछताछ करेगी.
रिया, मिरांडा, शोविक के बीच हुए इस चैट में Water Stones रिजॉर्ट की भी बात हो रही है कि प्लान कैंसिल कर दिया गया है. आपको बता दें कि ये वही Water Stones है जहां सुशांत 2 महीने तक रुके थे. परिवार का आरोप है कि यहीं सुशांत यहां रहते हुए ही उनके साथ कट गए थे. सीबीआई ने वाटर स्टोन के मैनेजर से भी पूछताछ की थी.
Source : News Nation Bureau