सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट की बड़ी राहत, 'लव यात्री' के निर्माताओं के खिलाफ नहीं होगी एफआईआर

सलमान खान फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए कहा था कि कुछ तत्व फिल्म निर्माताओं को धमका रहे हैं।

सलमान खान फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए कहा था कि कुछ तत्व फिल्म निर्माताओं को धमका रहे हैं।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट की बड़ी राहत, 'लव यात्री' के निर्माताओं के खिलाफ नहीं होगी एफआईआर

'लव यात्री'

सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को सलमान खान द्वारा निर्मित आगामी हिंदी फिल्म 'लव यात्री' के निर्माताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं एफआईआर दर्ज नहीं करने का निर्देश दिया है। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ ने देश भर में पुलिस से फिल्म निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज करने को भी कहा।

Advertisment

पीठ ने फिल्म निर्माताओं को राहत देते हुए कहा कि फिल्म के नाम और कंटेंट से संबंधित कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी। सलमान खान फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए कहा था कि कुछ तत्व फिल्म निर्माताओं को धमका रहे हैं।

और पढ़ें- राधिका आप्टे ने कहा, 'फेमिनिज्म' को लेकर लोगों में समझ कम

सलमान खान प्रोडक्शन हाउस की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि फिल्म के खिलाफ कुछ निजी आपराधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिसमें इसके नाम से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के आहत होने का आरोप लगाया है। 

इससे पहले फिल्म का नाम 'लव रात्रि' था लेकिन बाद में इसे बदलकर 'लव यात्री' कर दिया गया क्योंकि लोगों ने इसे 'नवरात्रि' त्योहर से मिला-जुला समझ लिया था।

फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है। अदालत ने मामले की सुनवाई चार सप्ताह बाद के लिए सूचीबद्ध कर दी है।

Source : IANS

Supreme Court Salman Khan Aayush Sharma Arpita Khan loveratri love Yatri
      
Advertisment