Advertisment

नानक शाह फकीर की रिलीज पर रोक की मांग, SGPC की याचिका पर SC ने जल्द सुनवाई से किया इनकार

श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार ज्ञानी गुरुबचन सिंह ने इस फिल्म पर पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लगा दिया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
नानक शाह फकीर की रिलीज पर रोक की मांग, SGPC की याचिका पर SC ने जल्द सुनवाई से किया इनकार

नानक शाह फकीर 13 अप्रैल को रिलीज होगी

Advertisment

विवादित फिल्म नानक शाह फकीर की 13 अप्रैल को रिलीज पर रोक की मांग वाली SGPC की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को एतराज है कि फिल्म में गुरु नानक देव के परिजनों के रोल प्रोफेशनल कलाकारों ने निभाए हैं, जो सिख मर्यादा के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें: पंजाबी फिल्म 'नानक शाह फकीर' की रिलीज को सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिल्म निर्माता पहले ही सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट हसिल कर चुके हैं। इससे पहले फिल्म निर्माता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्यों को निर्देश दिया कि वो 13 अप्रैल को मूवी को देश के सभी राज्यों में रिलीज होने दे और सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार की हिंसा न हो।

बता दें कि श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार ज्ञानी गुरुबचन सिंह ने इस फिल्म पर पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लगा दिया था। जत्थेदार सिंह का कहना है कि धर्म से संबंधित फिल्म बनाने से पहले सिख सेंसर बोर्ड से स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए आज्ञा लेना जरूरी है।

वहीं पंजाब सरकार ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया था। सरकार का कहना था कि फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध को ध्यान में रखते हुए राज्य में शांति और सामाजिक सद्भाव कायम करने के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई गई।

ये भी पढ़ें: 'SOTY 2' में एंट्री होते ही इस एक्ट्रेस के फॉलोअर्स की आई बाढ़

Source : News Nation Bureau

nanak shah fakir
Advertisment
Advertisment
Advertisment