logo-image

'KGF' की सफलता के बाद सुपरस्टार यश के पास लगी ब्रांड्स की लाइन

केजीएफ से पहले भी यश कई ब्रांड्स को एंडोर्स करते आए हैं, लेकिन फिल्म की शानदार सफलता के बाद यश के फैनडैम का प्रसार होता गया, ऐसे में नेस्टरॉन, बीयरडो, विलियन, फ्रीडम एडिबल ऑयल और ए1 स्टील जैसे ब्रांडों को सुपरस्टार द्वारा साइन किया गया है

Updated on: 17 Nov 2020, 04:12 PM

नई दिल्ली:

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'केजीएफ' (KGF) दर्शकों को खूब भाया था. हालांकि फिल्म को एक ब्रांड बनाने में पैन-इंडिया सुपरस्टार यश (Yash) के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है. यश अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए जाने जाते हैं. केजीएफ से पहले भी यश कई ब्रांड्स को एंडोर्स करते आए हैं, लेकिन फिल्म की शानदार सफलता के बाद यश के फैनडैम का प्रसार होता गया, ऐसे में नेस्टरॉन, बीयरडो, विलियन, फ्रीडम एडिबल ऑयल और ए1 स्टील जैसे ब्रांडों को सुपरस्टार द्वारा साइन किया गया है.

यह भी पढ़ें: नहीं चाहता मेरा बेटा भारत में सिंगर बने, इस बयान से ट्रोल हो रहे सोनू निगम

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

यह भी पढ़ें: नोरा फतेही ने सिर पर तलवार रखकर किया बेली डांस, देखें हैरान कर देने वाला Video

यश के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'यश के पास बहुत सारे ब्रांड थे, लेकिन केजीएफ की रिलीज के बाद से वह ब्रांड्स में एक हॉट टॉपिक बन गए हैं. नतीजतन अधिक से अधिक ब्रांड उनकी अपीयरेंस के चलते उनसे संपर्क कर रहे हैं. अभी तक यश के पास उनके पैन-इंडिया कैंपेन के तहत एक ऑटोमोबाइल ब्रांड और एक फोन ब्रांड से ऑफर हैं, जिन्हें नए साल में लॉन्च किया जाएगा. इस सौदे को लगभग तय कर लिया गया है. 'केजीएफ 2' के साथ यश की लोकप्रियता और उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.'