/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/17/77-danush.jpg)
'वीआईपी 2' के लिये रजनीकांत ने दिया धनुष को आशीर्वाद
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने दामाद और अभिनेता धनुष को आगामी फिल्म 'वीआईपी 2' के लिए आशीर्वाद दिया है। 'वीआईपी 2' को रजनीकांत की दूसरी बेटी सौंदर्या ने निर्देशित किया है। वहीं धनुष की शादी रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या से हुई है। फिल्म की शूटिंग 14 दिसंबर को शुरू हुई थी।
What more can i ask ?? #thanksthalaiva 🙏🙏🙏❤️❤️ with all your blessings #vip2 kick starts from today. #raghuvaranisbackpic.twitter.com/dtTthGtkGS
— Dhanush (@dhanushkraja) December 15, 2016
धनुष ने ट्विटर पर लिखा, 'इससे ज्यादा और क्या कहा जा सकता है। धन्यवाद थलाइवा। आपके आशीर्वाद के साथ। 'वीआईपी 2' की शूटिंग आज से शुरू। रघुवरन की वापसी।'
धनुष ने फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें भी साझा की, जिसमें रजनीकांत क्लैपरबोर्ड पकड़े और आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं।
रजनीकांत ने ट्विटर पर लिखा, 'वीआईपी 2' की पूरी टीम को शुभकामनाएं!'
Wishing #Vip2 team all the very best ... god bless pic.twitter.com/IppXZklyha
— Rajinikanth (@superstarrajini) December 15, 2016
अभिनेत्री अमाला पॉल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, 'उन्मादपूर्ण दिन। थलाइवा के आशीर्वाद के साथ 'वीआईपी' की शुरुआत। इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहा जा सकता।'