सुपरस्टार रजनीकांत और खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म '2.0' में दोनों का लुक रिलीज हो गया है। खबरों के मुताबिक, अक्षय फिल्म में हीरो बने हैं और वह एक वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं कहा जा रहा है कि रजनीकांत इसमें वीलेन की भूमिका में हैं। दोनों का लुक फिल्म के पोस्टर में काफी बदला हुआ नजर आ रहा है।
अक्षय ने अपनी और रजनीकांत की डरावने लुक वाली तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'बुराई का नया चेहरा।'
इसके अलावा अक्षय ने फिल्म का यह नया पोस्टर फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, 'और लड़ाई अब शुरु होती है।'
आपको बता दें फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।