3 डिग्री सेल्सियस में पत्नी अंकिता कोंवर के साथ मिलिंद सोमन ने दिया हॉट पोज

मिलिंद सोमन (Milind Soman) 'मेड इन इंडिया' म्यूजिक वीडियो से फेमस हुए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
3 डिग्री सेल्सियस में पत्नी अंकिता कोंवर के साथ मिलिंद सोमन ने दिया हॉट पोज

मिलिंद सोमन( Photo Credit : फोटो- @milindrunning Instagram)

53 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सुपरमॉडल-अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में मिलिंद ने पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) के साथ हॉट तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर 'आइसलैंड' की है. इस तस्वीर में दोनों 3 डिग्री सेल्सियस के मौसम में 30 डिग्री के हॉट वॉटर में पोज देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं

Advertisment

इस जोड़े ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी छुट्टियों के खास पलों की झलकिया फैंस के साथ शेयर की हैं जो लोगों का दिल जीत रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा, 'In the incredible #bluelagoon in #iceland, where the temperature outside is a supercold 3degrees and the amazing milky blue water is a warm and delicious 30degrees celcius.'

यह भी पढ़ें: Video: बेहद रोमांटिक है 'मरजावां' का दूसरा सॉन्ग 'थोड़ी जगह'

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की बेटी ने ट्रेन में बनाया टेंट, देखें ये मजेदार VIDEO

मिलिंद सोमन (Milind Soman) 'मेड इन इंडिया' म्यूजिक वीडियो से फेमस हुए थे . इसके अलावा उन्हें 'भेजा फ्राई', 'बाजीराव मस्तानी', 'शेफ', 'डेविड' जैसी फिल्मों में भी देखा गया था. इसके साथ मिलिंद को 'कैप्टेन व्योम', 'नूरजहां' और 'फियर फेक्टर : खतरों के खिलाड़ी एक्स-3' जैसे टेलीविजन शो में भी देखा जा चुका है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Milind Soman Ankita Konwar Photo Milind Soman Wife Photo Ankita konwar
      
Advertisment