/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/03/super-30-new-91.jpg)
सुपर 30
विकास बहल के डायरेक्शन में बनने वाली ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 इस साल 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. वहीं फिल्म का ट्रेलर 4 जून को रिलीज हो रहा है. अब एक के बाद एक करके इस फिल्म के नए पोस्टर आउट हो रहे है.
आज मेकर्स ने सुपर 30 का दूसरा नया पोस्टर को रिलीज कर दिया है. फिल्म के इस पोस्टर में अभिनेता ऋतिक रोशन कुछ बच्चों के बीच में घिरे हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वह उन बच्चों के साथ किसी चीज का जश्न मना रहे हैं.
#Super30Trailer on 4 June 2019... Hrithik Roshan... New poster of #Super30... Directed by Vikas Bahl... 12 July 2019 release. pic.twitter.com/T8hHgpI5xR
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 3, 2019
'सुपर 30' में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पटना में रहने वाले एक शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जो 30 होनहार लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को कम पैसों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी/जेईई के लिए तैयार करते हैं.आनंद की कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट्स IIT में सलेक्ट भी होते हैं. इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.
फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन के अलावा म्रूनाल ठाकुर, नंदिश सिंह , रित्विक साहोरे , पंकज त्रिपाठी , अमित साध, विरेंद्र सक्सेना और जॉनी लिवर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.