New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/21/40-super30.jpg)
सुपर 30 में ऋतिक का लुक (ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवी 'सुपर 30' में उनका एक और लुक सामने आया है जिसे देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।
सुपर 30 में ऋतिक का लुक (ट्विटर)
ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवी 'सुपर 30' में उनका एक और लुक सामने आया है जिसे देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। हाल ही में एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे ऋतिक सड़क पर पापड़ बेचते हुए नज़र आ रहे है।
बेहद सिंपल लुक में ऋतिक गमछा पहने साइकिल पर पापड़ बेचते हुए नज़र आ रहे है। 'सुपर 30' में ऋतिक का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस भी हैरान है।
#Hrithik becomes the characters he chooses to portray onscreen and #Super30 too testifies #HrithikRoshan's sky high dedication. Spotted at Jaipur pic.twitter.com/fKXSWLGcCJ
— Hrithik Inspires (@HrithikInspires) February 19, 2018
इस लुक से पहले लुक में ऋतिक बियर्ड लुक में नजर आ रहे हैं।
And the journey begins.. #Super30 pic.twitter.com/3nJdipVUqr
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 6, 2018
A post shared by Bollywoodirect (@bollywoodirect) on Feb 20, 2018 at 12:42pm PST
और पढ़ें: दिशा पटानी के प्यार में टाइगर श्रॉफ हुए 'बागी', पोस्टर में दिखा एक्शन से भरपूर अवतार
वहीं उनकी पत्नी का किरदार 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर निभाएंगी। दोनों का लुक फिल्म में बेहद सिंपल होगा। मृणाल और ऋतिक की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस बेताब है।
'सुपर-30' की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है। वह हर साल ऐसे 30 बच्चों को IIT की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े वर्ग के हैं। 'सुपर 30' ऋतिक रोशन की पहली बायोपिक होगी।
और पढ़ें: 'रेस 3' में थाईलैंड के जंगलों में एक्शन करेंगे सलमान और जैकलीन
यह अकादमिक कार्यक्रम पटना के बिहार में शुरू किया गया था। हर साल आनंद कुमार 30 से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों का चयन करता है और उन्हें संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करता है, जो कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के जगह प्राप्त करने का पहला स्टेप है।
'सुपर 30' पहले 23 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी डेट बढ़ाकर 25 जनवरी 2019 हो गई है।
और पढ़ें: #Couplesgoal इंटरनेट पर वायरल हो गई 'विरुष्का' की ये रोमांटिक तस्वीर
Source : News Nation Bureau