/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/15/73-hrithik.jpg)
मोस्ट अवेटेड बायोपिक 'सुपर 30' में गणितज्ञ की भूमिका निभा रहे ऋतिक रोशन जल्द ही आनंद कुमार की 'सुपर 30' एकेडमी के 26 छात्रों को पार्टी देने की योजना बना रहे हैं। ये 26 छात्र हाल ही में इस कठिन एग्जाम में पास हुए हैं।
ऋतिक ने कहा, 'सुपर 30' की शूटिंग के दौरान मुझे पता चला कि ये परीक्षाएं कितनी मुश्किल होती हैं। इस परीक्षा में सफल रहने वाले छात्रों और उनके शिक्षक आनंद कुमार को बधाई। पार्टी इन छात्रों से मिलने और उन्हें बधाई देने का एक छोटा सा तरीका है। मैं उनके बुलंदियों तक पहुंचने की कामना करता हूं।'
Congratulations to all of you. Anand Sir you have done it again. Making the world better one student at a time. #Super30@teacheranandhttps://t.co/YED0S2LOk0
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 10, 2018
ऋतिक इन छात्रों को 23 जून को पार्टी देंगे और इनके साथ कुछ वक्त बिताएंगे। विकास बहल द्वारा निर्देशित 'सुपर 30' 25 जून, 2019 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: सुपर 30 ने फिर लहराया परचम, IIT प्रवेश परीक्षा में 26 छात्रों ने मारी बाजी
Source : IANS