ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे हैं Super 30 के फाउंडर आनंद कुमार

विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुपर 30 इस साल 12 जुलाई को रिलीज हो रही है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे हैं Super 30 के फाउंडर आनंद कुमार

आनंद कुमार (सुपर 30)

विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुपर 30 इस साल 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाने वाले हैं. अब जबकि फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही टाइम बाकि है आनंद कुमार ने अपने जीवन का एक बड़ा राज उजागर करके सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दिया है. 

Advertisment

इंटरव्यू में आनंद कुमार ने बताया की वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. इतना ही नहीं आनंद कुमार ने कहा कि वह अपने जीवित रहते हुए अपनी बायॉपिक देखना चाहते हैं इसलिए इस फिल्म के लिए हां कर दी. आनंद ने बताया कि मुझे 2014 में एक जांच के दौरान पता चला कि मेरे दिमाग की एक नस में ट्यूमर है.

यह भी पढ़ें: Super 30 Review: बिहारी टोन और रंग रूप को हुबहू पर्दे पर उकेरने में कामयाब नहीं रही ऋतिक रोशन की 'सुपर 30'

आनंद कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें सुनने में दिक्कत हो रही थी. जांच करवाने के बाद मालूम चला कि उनकी 80-90 प्रतिशत सुनने की क्षमता कम हो गई थी. जो नर्व कान को ब्रेन से जोड़ती है, उसके पास ट्यूमर हो गया है. आनंद कुमार के मुताबिक उनके 2014 के बैच के छात्रों को उनकी इस बीमारी के बारे में मालूम था.

फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन के अलावा म्रूनाल ठाकुर, नंदिश सिंह , रित्विक साहोरे , पंकज त्रिपाठी , अमित साध, विरेंद्र सक्सेना और जॉनी लिवर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.

Source : News Nation Bureau

Super 30 brain tumour Anand Kumar Hrithik Roshan
      
Advertisment