/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/26/super-30f-82.jpg)
विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुपर 30 ने 113.71 करोड़ की कमाई कर ली है. ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ने पहले वीक 75.85 करोड़, दूसरे वीक में 37.86 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म ने मुंबई में 35.13 करोड़ और दिल्ली में 23.57 करोड़ कमाए.
खास बात ये है कि सुपर 30 ने इस साल की कई बड़ी रिलीज भारत, केसरी और गली बॉय को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा ये फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है. जिससे इसकी कमाई में इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें: कारगिल दिवस पर फिर रिलीज हुई 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक', पढ़ें पूरी खबर
गौरतलब है कि यह फिल्म पटना में गरीब बच्चों को गणित की कोचिंग देकर आईआईटी की प्रवेश की तैयारी कराने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बनी है. इसमें मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने आनंद का किरदार निभाया है. शिक्षक की समाज में भूमिका को उजागर करने वाली फिल्म 'सुपर 30' को बिहार, राजस्थान और यूपी में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.
#Super30 biz at a glance...
Week 1: ₹ 75.85 cr
Week 2: ₹ 37.86 cr
Total: ₹ 113.71 cr
India biz.
HIT.— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2019
अगर ऋतिक के बारे में बात करे तो वह जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म वॉर में नजर आएंगे. इस फिल्म का एक्शन टीजर रिलीज हो चुका है. 53 सेकंड के टीजर में दोनों ही स्टार एकदूसरे के साथ फाईट करते हुए नजर आए. ऐसा लगा कि दोनों के बीच कोई जंग छिड़ी हो. फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau