ऑस्कर 2017: इंटरनेशनल स्टार बन चुके सनी पवार लौटे मुंबई, कहा- अवॉर्ड सेरेमनी एंज्वॉय किया

सनी पवार ने फिल्म में देव पटेल के बचपन का किरदार निभाया है। इस सेरेमनी में वह अपने पिता के साथ पहुंचे थे।

सनी पवार ने फिल्म में देव पटेल के बचपन का किरदार निभाया है। इस सेरेमनी में वह अपने पिता के साथ पहुंचे थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऑस्कर 2017: इंटरनेशनल स्टार बन चुके सनी पवार लौटे मुंबई, कहा- अवॉर्ड सेरेमनी एंज्वॉय किया

सनी पवार

मुंबई के स्लम से निकलकर इंटरनेशनल स्टार बन चुके 8 साल के सनी पवार बुधवार को वापस सपनों की नगरी आ गए। मुंबई एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। ऑस्कर में हॉलीवुड सितारों की आंखों का तारा बने सनी ने कहा कि अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल होकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और वह बहुत खुश हैं।

Advertisment

सनी पवार ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। मैंने ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में खूब एंज्वॉय किया।' बता दें कि सनी ने अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड फिल्म 'लॉयन' में काम किया है। उन्होंने फिल्म में देव पटेल के बचपन का किरदार निभाया है। इस सेरेमनी में वह अपने पिता के साथ पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

अपने बेटे की कामयाबी से सनी की मां मां वासु पवार बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं अभी कुछ नहीं कह पा रही हूं। अपनी खुशी जाहिर करने और बेटे की उपलब्धियों की सराहना करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।'

ये भी पढ़ें: 'मूनलाइट' को बेस्ट फिल्म तो 'ला ला लैंड' को मिले 6 अवार्ड्स

गौरतलब है कि 'लॉयन' फिल्म के अभिनेता सनी फिल्म में सारू के बचपन का किरदार निभाकर लोकप्रिय हो गए हैं। सनी ने इससे पहले भी जनवरी में हुए गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

ये भी पढ़ें: इन 5 बातों से जानें पार्टनर को नहीं रहा आपसे प्यार

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Sunny Pawar oscars 2017
      
Advertisment