New Update
ऐक्ट्रेस सनी लियोनी का प्राइवेट प्लेन क्रैश होने से बचा है। सनी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा है 'खराब मौसम की वजह से हुआ था लेकिन किसी तरह सबकुछ ठीक रहा और सभी की जान सुरक्षित बच गई।'
Advertisment
ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें वह बता रही हैं कि उनका प्लेन क्रैश होते-होते बचा। जिस वक्त यह हादसा होते-होते टला उस वक्त सनी के साथ प्लेन में उनके पति डेनियल वेबर और कुछ अन्य लोग बैठे हैं।
Thank the lord we are all alive! Our private plane almost crashed through bad weather. Counting our stars and driving home! Thank you God! pic.twitter.com/9jhTQ1arHX
— Sunny Leone (@SunnyLeone) May 31, 2017
और पढ़ें: मलेशिया हो सकता है जाकिर नाईक का नया ठिकाना, नागरिकता के लिए किया आवेदन
Source : News Nation Bureau