सनी लोयनी ने कल यानी कि 13 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर वह बेहद ही खूबसूरत रेड ड्रेस में नजर आईं. उनके बर्थडे वाले दिन तो सारी लाइम लाइट परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने ही लूटी हुई थी...लेकिन हम बेबी डॉल के बर्थडे को कैसे भूल सकते हैं. इसी तरह कुछ दूसरे लोग भी सनी का बर्थडे नहीं भूले और उनके लिए एक शानदार केक और पार्टी का इंतजाम किया. इसी पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखने से ऐसा लग रहा है कि यह किसी सेट या बिल्डिंग के बाहर का वीडियो है. लोकेशन के बारे में कुछ कनफर्म कहना मुश्किल है...लेकिन हां पार्टी में केक से लेकर फायर शॉट्स तक का पूरा इंतजाम था.
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि सनी ने एक रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी और वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस ड्रेस का कलर और स्टाइल काफी खास था. एक तो कलर उनपर काफी सूट कर रहा था. प्लस ड्रेस का डिजाइन और कट बेहद स्टाइलिश था. सनी काफी दिन बाद इस तरह की ड्रेस में दिखीं. पार्टी की बात करें तो उनके लिए टेबल पर एक केक रखा गया और पीछे खड़े बॉडी गार्ड्स ने हाथों में फायर शॉट्स लिए हुए थे. पूरे तरीके से शॉट्स जलाए गए और सनी ने केक काटा. उनके पति डैनियल भी साथ ही थे लेकिन जब तस्वीरों की और केक काटने की बारी आई तो वह पीछे हो गए...लेकिन सनी ने केक काटते ही उन्हें आगे बुलाया और केक खिलाया. सनी इस सरप्राइज से बेहद खुश दिखीं. उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी.
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी दी बधाई
सनी के इस वीडियो पर लोग दिल खोल कर कमेंट कर रहे हैं. लोगों ने उन्हें बर्थडे विश किया और प्रोफेशनल तौर पर आगे बढ़ने के लिए बधाई भी दी और दुआ की कि सनी आगे भी ऐसे ही जबरदस्त डांसिंग नंबर और रियलिटी शो करती रहें ताकि उनके फैन्स उन्हें मिस ना करें. बता दें कि सनी हाल में स्प्लिट्सविला में नजर आई थीं.