स्पेशल बच्चों के लिए डे आउट का आयोजन करेंगी सनी लियोनी

अभिनेत्री अपने स्कूल में विशेष बच्चों के लिए चलने वाले स्कूल बेबीज केसल के साथ मिलकर स्पेशल बच्चों के लिए डे आउट का आयोजन करेंगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
स्पेशल बच्चों के लिए डे आउट का आयोजन करेंगी सनी लियोनी

सनी लियोनी( Photo Credit : https://twitter.com/SunnyLeone)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी स्पेशल बच्चों के लिए एक खास डे आउट आयोजित करने जा रही हैं. सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने हाल ही में जुहू में अपना एक स्कूल 'किड्ज सोशल हाउस' खोला है. इस स्कूल में हर उम्र के बच्चों के लिए आर्ट सेंटर होने के साथ ही खेलकूद की सुविधा भी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- शाहीन बाग में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री सुहासिनी मुले, कही ये बड़ी बात

सनी ने कहा, "स्पेशल बच्चों के लिए डे आउट का आयोजन करने का आइडिया मेरे दोस्त का है. वहां आर्ट, क्राफ्ट, डांस, चित्रकला और कई अन्य मजेदार गतिविधियां होंगी, जो हम उनके साथ करने की योजना बना रहे हैं. मैं उन बच्चों को जीवनभर के लिए एक अच्छी याद देने की और कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रही हूं, जो उन्हें लंबे समय तक याद रहे."

ये भी पढ़ें- 'भूत' से टकराई 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', आयुष्मान को लेकर विक्की कौशल ने कही ये बड़ी बात

अभिनेत्री अपने स्कूल में विशेष बच्चों के लिए चलने वाले स्कूल बेबीज केसल के साथ मिलकर स्पेशल बच्चों के लिए डे आउट का आयोजन करेंगी. बेबी केसल के निदेशक डॉ. हरीश बडीगर और बेबी केसल की संस्थापक डॉ. प्रियंका भोइर के बयान के अनुसार, "हम वहां अपने 10-15 बच्चों को ले जाएंगे. वहां आर्ट, क्राफ्ट, जुंबा और कई सारी मजेदार एक्टिविटी की तैयारी की गई हैं."

Source : IANS

Entertainment News actress sunny leone Daniel Weber Sunny Leone Bollywood News
      
Advertisment