सनी लियोनी अपने पति के साथ
बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी ने अपनी एक ऐसी इच्छा जताई है, जिसे सुनने के बाद किसी ​को भी आश्चर्य नहीं होगा। जी हां, सनी ने बताया कि वह जल्द से जल्द बच्चा चाहती हैं, लेकिन उन्हें प्रेग्नेंट होने से डर लगता है।
सनी अकसर अपने शूट्स, टीवी और फिल्मों को लेकर काफी बिजी रहती हैं ऐसे में उनका बच्चे की चाहत रखना अपने आप में ही खास है।
बता दें हाल ही में सनी लियाेनी ने अपना परिवार बढ़ाने पर कहा है कि वह बच्चा चाहती हैं लेकिन प्रेग्नेंसी से डरती हैं।
और पढ़ें: Video: RGV की बोल्ड शॉर्ट मूवी 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है', यूट्यूब पर छाई
उन्होंने कहा कि मैं बच्चा चाहती हूं, लेकिन प्रेग्नेंसी से डरती हूं। हालांकि प्रेग्नेंट होने के बारे में अभी सोचना मेरे लिये काफी मुश्किल होगा, क्योंकि फिलहाल मेरे पास बहुत काम है।
खबरों की मानें तो बॉलीवुड में इन दिनों बढ़ रहे सेरोगसी का चलन आम हो गया है। करन जौहर, शाहरुख खान, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक और अामिर खान तक सेरोगसी के जरिए ही पेरेंट्स बने हैं।
All thanks to @dirrty99!! ❤️❤️❤️
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on May 8, 2017 at 8:34am PDT
ऐसे मे ये भी कयास लगाए जा र​हे हैं ​कि सनी भी इस फे​हरिस्त में शामिल हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे सेरोगसी की संभावनाएं तो नहीं ही हैं। सनी का मानना है कि भगवान सबको हर पल जीने का मौका देता है। आपको उस लम्हे को जरूर जीना चाहिये।
और पढ़ें: VIDEO: 'बरेली की बर्फी' का ट्रेलर रिलीज, टिपिकल लव ट्रेंगल स्टोरी का पढ़ें पूरा रिव्यू
Source : News Nation Bureau