बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) आए दिन खबरों का विषय बनी रहती हैं. अपनी लाइफ में बहुत कुछ फेस करके सनी यहां तक पहुंची हैं. बॉलीवुड में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. हालांकि अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए और काम के लिए उन्हें काफी ठोकरे भी खानी पड़ी है. एक्ट्र्रेस की जिंदगी के किस्मत के सितारे तब चमके जब वो शो बिग बॉस की सदस्य बनकर आईं थी. उनकी मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया था. वहीं अब एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है.
यह भी जानिए - नशे में धुत Alia Bhatt ने Karan Johar के साथ मिलकर किया था Vicky Kaushal को कॉल, जानें वजह
दरअसल, सनी लियोन (Sunny Leone) ने हाल ही में अपने दिल की बात साझा करते हुए बताया कि ' 2012 में उद्योग में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की तुलना में, मैं तब से पूरी तरह से अलग व्यक्ति हूं. और मैं बेहतर के लिए सोचता हूं. मुझे यहां रहना पसंद है, मुझे इस उद्योग से प्यार है. मैं उन सभी कामों के लिए खुश हूं जो मुझे करने को मिले हैं और बहुत सारे अच्छे विकल्प और बहुत सारे बुरे विकल्प हैं.'
अदाकार (Sunny Leone) ने आगे ये भी कहा, 'लेकिन उन बुरे विकल्पों में से अच्छी चीजें निकलीं और बहुत कुछ सीखने को मिला. मुझे इसका हर सेकेंड पसंद है. मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि मैं इसे उतना पसंद करूंगा जितना मैंने पहली बार यहां आने पर किया था. मैं उन सभी प्रशंसकों का हमेशा आभारी हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया क्योंकि उनके बिना मैं वास्तव में यहां नहीं होती. जब मैंने उद्योग में प्रवेश किया, हां, बहुत सारे लोग मेरे साथ काम करने के लिए अनिच्छुक थे. लेकिन बहुत सारे लोग थे जो मेरे साथ काम करना चाहते थे. इस तरह, कुछ अधिक प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस और लोग शायद अभी भी मेरे साथ काम करने के लिए अनिच्छुक हैं. ' उनके इस इंटरव्यू ने सभी का ध्यान खीच लिया है. हर किसी को उनका यह इंटरव्यू खूब पसंद आ रहा है.