/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/20/35-mjee.jpg)
एक्ट्रेस सनी लियोनी (इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस सनी लियोनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही है। सनी की आगामी फिल्म 'वीरमादेवी' में योद्धा के अवतार में नज़र आएंगी।
इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज़ हो गए है। पोस्टर में सनी का एक दम हटकर अंदाज़ नज़र आ रहा है। सनी लियोनी योद्धा के अवतार में युद्ध क्षेत्र में घोड़े पर सवार हैं।
वीरमादेवी' में एक्ट्रेस बेबी डॉल और बार्बी गर्ल की इमेज से हटकर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएगी।
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on May 18, 2018 at 12:17am PDT
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on May 18, 2018 at 7:57am PDT
सनी अपनी आगामी फिल्म में तलवार और अन्य हथियारों संग एक्शन करते हुए नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में एक घंटे से ज्यादा का हिस्सा स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर होगा।
दिलचस्प बात ये है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' और रजनीकांत की '2.0' में काम करने वाली कंपनी इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का काम करेगी।
सनी लियोनी इससे पहले कई बॉलीवुड फिल्में जैसे 'जिस्म 2' , 'रागिनी MMS' , 'जैकपोट' , 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा है' में नजर आ चुकी है।
हाल ही में अरबाज और सनी की रिलीज हुई फिल्म 'तेरा इंतजार' बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का नहीं जमा पाई।
और पढ़ें: प्रियंका ने अपनी दोस्त मेगन के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर की शाही शादी की तस्वीरें
Source : News Nation Bureau