/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/28/sunny-82.jpg)
सनी लियोन (इंस्टाग्राम)
सोशल मीडिया पर इनदिनों सनी लियोन ने अपने वीडियोज से तहलका मचा रखा है. हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सनी को एक शख्स गोली मारता दिखाई दे रहा है. जिसके बाद वह वहीं गिर जाती हैं और उठती नहीं हैं. उनके आसपास खड़े लोग उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा- 'ग्राफिक वार्निंग...पार्ट 1...हम इसे सनी लियोन की ओर से पोस्ट कर रहे हैं ताकि लोगों का पता चल सके कि पिछली रात सेट पर क्या हुआ था.'
Graphic Warning ⚠️
Part 1:
we needed to post this on behalf of @sunnyleone so the whole world knows what happened last night on set! pic.twitter.com/klYVZHPvK6— Sunny Leone (@SunnyLeone) June 27, 2019
बता दें कि सनी का ये वीडियो उनकी फिल्म कोकाकोला का है जिसकी शूटिंग वह कह रही हैं. फिलहाल इस वीडियो को शेयर करके सनी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है.
View this post on InstagramWhen you are so much into the character!! 😂 #SunnyLeone #MethodActing #kokaKola #UP #BihariDialect
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
यह भी पढ़ें: साउथ की इस एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के लिए उतारे सारे कपड़े, देखें ये viral video
पोर्न फिल्मों को छोड़कर एक्टिंग में अपना हाथ आजमाने वाली सनी इन दिनों वह हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोकाकोला' में काम कर रही हैं जिसके लिए वह उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोली सीख रही हैं.इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के अलावा सनी दक्षिण भारतीय फिल्मों- 'रंगीला' और 'वीरामादेवी' के माध्यम से भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी.
Source : News Nation Bureau