/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/28/Sunny-Leone-2-784x441-730x455-66.jpg)
सनी लियोन (इंस्टाग्राम)
पोर्न फिल्मों को छोड़कर बॉलीवुड में करियर बनाने वाली सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपने डांस वीडियो और हॉट तस्वीर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह जेसीबी मशीन पर खड़ी नजर आईं.
सनी की इस फोटो को शेयर करने के दो दिन बाद ही ट्विटर पर #JCBKiKhudayi टॉप ट्रेंड करने लगा. इतना ही नहीं लोग जेसीबी को लेकर कई फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा- Career change!? LOL :p
Career change!? LOL 😜 pic.twitter.com/nNg6hbSq4w
— Sunny Leone (@SunnyLeone) May 25, 2019
सनी की इस तस्वीर का आलम इतना है ज्यादा है कि लोग जेसीबी पर मीम्स बना रहे हैं और उनकी फोटो पर कमेंट्स कर रहे हैं. खुद जेसीबी कंपनी ने ट्रेंड होने के बाद ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा- क्या दिन है! #JCBkiKhudai #JCBkiKhudayi
What a day! 😂🤷🏼♂️ #JCBkiKhudai#JCBkiKhudayihttps://t.co/dsegdzAnmY
— JCB (@JCBmachines) May 27, 2019
Wherever I see JCB ki khudai:- pic.twitter.com/TYQEp6n8lG
— Sharks 🦈 (@iamShariqueRizv) May 27, 2019
फिलहाल इस फोटो में सनी जेसीबी मशीन की टायर के ऊपर खड़ी नजर आ रही हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर का शॉर्ट और ब्लू कलर का टॉप पहना हुआ है.