Advertisment

देखें, सनी लियोने फिर सनसनी मचाने को हैं तैयार

बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोने ने एक बार फिर अपने आइटम नंबर से अपने दीवानों को मदहोश कर दिया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
देखें, सनी लियोने फिर सनसनी मचाने को हैं तैयार

getty image

Advertisment

बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोने ने एक बार फिर अपने आइटम सांग से अपने दीवानों को मदहोश कर दिया है। आज कल सनी लियोने मीत ब्रदर्स के लेटेस्ट गाने 'मेरी ये चोली ब्लॉकबस्टर लगे' से कयामत ढहा रही हैं। यह आइटम नंबर फिल्म 'डोंगरी का राजा' का है, जिसे हादी अली अबरार ने डायरेक्ट किया है।

आपको बता दें कि सनी ​इस गाने में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसमें उन्होंने चोली पहनी हुई है, इसमें सनी का एक-एक ठुमका उनके चाहने वालों को आंहे भरने पर मजबूर कर दे रहा है। इससे पहले भी सनी ने मीत ब्रदर्स के गाने 'बेबी डाल में सोने दी', 'पिंक लिप्स' में अपनी काफिर अदाओं से सबकी नींदें उड़ा दी थी।

आप जानकार हैरान हो जाएंगे कि सनी ने 15 घंटे इस गाने के लिए कड़ी मेहनत की है और तीन दिन के अंदर इसकी शूटिंग खत्म की। सनी ने कहा, 'कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और मैंने इस गाने के लिए एक साथ काफी मेहनत की। हमें इस गाने के लिए बेहद ही कम समय मिला था, लेकिन इसे करना अपने आप में ही शानदार अनुभव रहा।'

डोंगरी का राजा स्टार कास्ट फिल्म में रोनित राय, अशमित पटेल, रिचा सिन्हा और गश्मीर महाजनी लीड रोल में हैं।

Source : Sunita Mishra

actress sunny leone Meet Bros
Advertisment
Advertisment
Advertisment