/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/12/71-sunny.jpg)
पति डेनियल के साथ सनी (इंस्टाग्राम)
पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी की शादी को 7 साल बीत चुके हैं, लेकिन उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में सनी पंजाबी दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सनी और उनके पति डेनियल वेबर गुरुद्वारे में हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रहे हैं। सनी ने 7वीं मैरिज एनिवर्सिरी पर यह फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, '7 साल पहले हमने भगवान के सामने प्रण लिया था कि कैसी भी परिस्थिति हो, हम एक-दूसरे को हमेशा प्यार करेंगे। मैं ऐसा भी कह सकती हूं कि उस दिन से कहीं ज्यादा मैं तुमसे आज प्यार करती हूं। मैरिज एनिवर्सिरी मुबारक हो।'
ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह की तरह हूबहू दिखे अनुपम खेर, पहला लुक रिलीज़
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Apr 10, 2018 at 9:13pm PDT
बता दें कि सनी लियोनी और डेनियल के तीन बच्चे हैं। इस जोड़ी ने पिछले साल बेटी निशा को गोद लिया था। वहीं पिछले महीने सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर हुए। सनी ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Mar 4, 2018 at 9:43pm PST
ये भी पढ़ें: ऐसे बढ़ाएं महंगे गहनों की उम्र, बरकरार रहेगी चमक
Source : News Nation Bureau