'बादशाहो' के गाने 'पिया मोरे' में देखें सनी लियोनी इमरान हाशमी का ये हॉट अंदाज

इससे पहले अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज पर गाना रश्के कमर रिलीज हुआ था। इस गाने को यूट्यूब पर काफी हिट्स मिले। इसके साथ गाने में दोनों का लुक काफी पसंद किया था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'बादशाहो' के गाने 'पिया मोरे' में देखें सनी लियोनी इमरान हाशमी का ये हॉट अंदाज

सनी लियोनी और सीरियल किसर इमरान हाशमी (फाईल फोटो)

मिलन लथूरिया के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'बादशाहो' का नया गाना 'पिया मोरे' रिलीज हो गया है। इस गाने में सनी लियोनी और सीरियल किसर इमरान हाशमी काफी सिजलिंग व हॉट अंदाज नजर आ रहे हैं। गायक मीका सिंह और नीति मोहन इस गाने को अपनी आवाज दी है।

Advertisment

इससे पहले अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज पर गाना रश्के कमर रिलीज हुआ था। इस गाने को यूट्यूब पर काफी हिट्स मिले। इसके साथ गाने में दोनों का लुक काफी पसंद किया था।

बता दें पहली बार इमरान हाशमी और सनी लियोनी की ये हॉट जोड़ी दर्शक​ पर्दे पर देखेंगे। इलियाना डिक्रूज ने इस गाने में सनी की काफी तारीफ की है।

'पिया मोरे' में गाने में सनी काले लेहंगे और ब्‍लैक मैटल की जूलरी में नजर आ रही हैं। सनी लियानी के इस अंदाज की हर तरफ तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि 'बादशाहो' इमरजेंसी की पृष्‍ठभूमि पर बेस्ड फिल्‍म है।

कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जो कि काफी मजेदार है।

और पढ़ें: Flashback: 'कुली' की कामयाबी से पहले मौत की कगार पर पहुंचे अमिताभ को रेखा की दुआओं ने बचाया था

 

#PiyaMore from @Baadshaho out today at 11 AM! So excited 😊😍

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Jul 24, 2017 at 7:23pm PDT

टीजर में दर्शकों को इलियाना डिक्रूज और सनी लियोनी का हॉट अंदाज भी काफी पसंद आया था। इसके साथ ही सनी लियोनी शाहरुख खान की फिल्‍म 'रईस' में 'लैला मैं लैला' गाने के बाद लहंगे में डांस करती हुई नजर आएंगी।

Source : News Nation Bureau

Sunny Leone Ajay Dvgan Emraan Hashmi piya more
      
Advertisment